ये कैसी सड़क अल्मोड़ा की इस खस्ताहाल रोड पर जगह-जगह उग आई घास
ये कैसी सड़क अल्मोड़ा की इस खस्ताहाल रोड पर जगह-जगह उग आई घास
अल्मोड़ा से तकरीबन 18 किलोमीटर की दूरी पर कटारमल गांव है. वहीं, कोसी से लेकर कटारमल की दूरी करीब तीन किलोमीटर की है. इस सड़क में जगह-जगह पर गड्ढे, तो सड़क के बीचोंबीच मिट्टी है. यही नहीं, सड़क पर घास भी उगने लगी है. जबकि इसी सड़क से कटारमल के सूर्य मंदिर तक पहुंचते हैं.
रिपोर्ट- रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सड़कें खस्ताहाल हैं, यह बात किसी से छुपी नहीं है. धार्मिक पर्यटन के लिहाज से सांस्कृतिक नगरी का विशेष महत्व है, लेकिन पर्यटक यहां आते हैं और उन्हें इन खराब गड्ढों से भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है. यही वजह है कि अच्छी सड़कों, सुविधाओं को सोचकर यहां आने वाले पर्यटक निराश हो जाते हैं. जिले के ग्रामीण इलाकों की सड़कें तो और ज्यादा खराब हैं.
अल्मोड़ा से तकरीबन 18 किलोमीटर की दूरी पर कटारमल गांव है. वहीं, यदि हम बात करें तो कोसी से लेकर कटारमल की दूरी करीब तीन किलोमीटर की है. इस सड़क में जगह-जगह पर गड्ढे, सड़क के बीचोंबीच मिट्टी और यहां तक कि सड़क पर घास भी उगने लगी है. यह सड़क पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी सड़क से आप कटारमल के सूर्य मंदिर तक पहुंचते हैं. बरसात के समय गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे दोपहिया वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय निवासी हरीश बिष्ट बताते हैं कि कोसी से लेकर कटारमल तक की सड़क करीब तीन किलोमीटर की है. बरसात का समय चल रहा है और इस वक़्त सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है. जिससे दो पहिया वाहन चालकों के गिरने का खतरा बना रहता है. शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान दे, जिससे यह सड़क ठीक हो पाए.
धन सिंह बताते हैं कि इस सड़क में गड्ढे, मिट्टी और सड़क में घास भी उगने लगी है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों को भी काफी परेशानी होती है. लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क पर रिपेयर वर्क कराया तो जाता है, पर वह कुछ ही समय तक देखने को मिलता है.
इस सड़क को लेकर हमने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस से बातचीत की. उन्होंने न्यूज़ 18 लोकल से फोन पर वार्ता करते हुए कहा कि बरसात के बाद इन गड्ढों को ठीक कर लिया जाएगा. गड्ढों को पैच वर्क कर भर दिए जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी सुविधा मिल सकेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 11:08 IST