कोई सजा नहीं 90 साल पुरानी परंपरा हैयहां दामाद को ढूंढकर गधे पर बैठाते हैं!
Maharashtra: बीड जिले के विदा गांव में होली पर अनोखी परंपरा निभाई जाती है, जहां दामाद को गधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाया जाता है. 90 साल पुरानी यह परंपरा अब महाराष्ट्र में मशहूर हो चुकी है और पर्यटकों को आकर्षित करती है.
