बचपन का प्यार तबरेज और वीडियो कॉल… सालों बाद बहन ने रिश्ता कर दिया तार-तार
बचपन का प्यार तबरेज और वीडियो कॉल… सालों बाद बहन ने रिश्ता कर दिया तार-तार
महिला की दोस्त तबरेज से बचपन के दिनों में हुई थी. तब वो स्कूल जाया करती थी। हालांकि यह रिश्ता वर्कआउट नहीं किया. दोनों अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ गए। हालांकि इसी बीच महिला की छोटी बहन ने एक बड़ा षडयंत्र रच डाला. उसने रिश्तों को तार-तार कर दिया.
हाइलाइट्स बचपन में तबरेज से दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई. तबरेज अक्सर वीडियो कॉल पर बात किया करता था. सालों बाद छोटी बहन ने बड़ा षडयंत्र रच डाला.
नई दिल्ली. स्कूल जाने की उम्र में अक्सर किशोर और किशोरी भटक जाते हैं और ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिनका खामियाजा उन्हें जिंदगी भर भुगतना पड़ता है. कुछ ऐसा ही 37 साल की बैंगलुरु की महिला के साथ हुआ. स्कूल के दिनों में एक किशोर से दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई. इस दौरान दोनों अक्सर वीडियो कॉल पर भी बात किया करते थे. महिला ने तब एक छोटी से भूल कर दी. इस भूल का खामियाजा उसे 37 साल की उम्र में उठाना पड़ा. खुद की सगी बहन ही इस महिला की सबसे बड़ी दुश्मन बन गई. उसने रिश्तों को तार-तार कर दिया. इस मामले में पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज कर ली है.
महिला ने अपनी बहन समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसका कहना है कि खुद की सगी बहन उसे ब्लैकमेल कर रही थी. बताया गया कि बचपन के दोस्त तबरेज के साथ महिला रिलेशनशिप में थी. तब दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमे तक खा ली थी. दोनों अक्सर एक दूसरे से फोन पर बात करते और वीडियो कॉल भी करते. इसी दौरान तबरेज ने उसे कपड़े उतारने को कहा. महिला ने वैसा ही किया और तबरेज ने वीडियो रिकॉर्ड कर ली. यहां तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और रिश्ता यहीं खत्म हो गया.
छोटी बहन का गंदा प्लान
पढ़ाई पूरी होने के बाद महिला की कहीं शादी हो गई. तबरेज भी अपने जीवन में व्यस्त हो गया. इसके बाद सगी बहन ने गंदा खेल खेला. दोनों बहनों के बीच इस दौरान रिश्ते अच्छे नहीं रहे. शिकायत के अनुसार, तबरेज ने बाद में वीडियो अपनी छोटी बहन को दिखाई. बहन ने तबरेज और उनके दोस्त इरफ़ान पाशा के साथ मिलकर एक प्लान बनया. इस प्लान के तहत उसने बहन को ही ब्लैकमेल करने की साजिश रची. महिला को ब्लॅकमेल किया गया कि बचपन की न्यू वीडियो उसके पति और बच्चों को दिखा दी जाएंगी. साथ ही इन्हें सोशल मीडिया पर लीक भी किया जाएगा.
एफआईआर दर्ज
सगी बहन से ही 80,000 रुपये कैश की मांग की गई. निजी तौर पर स्थिति को सुलझाने के बार-बार प्रयासों के बावजूद, धमकियाँ जारी रहीं. जिसके बाद महिला ने पुलिस से संपर्क किया. बेंगलुरु के केंगेरी पुलिस स्टेशन में महिला की बहन तबरेज और इरफ़ान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक किसी को अरेस्ट नहीं किया गया है.
Tags: Bangalore news, Crime NewsFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 13:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed