8000 में लड़की 2000 में शराब पुलिस के अधिकारी के बेटे की मर्डर मिस्ट्री

Patna Local News: आर्यन और उसके दोस्तों ने बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें 2000 की शराब मंगाई गई थी और 8000 में कॉल गर्ल को भी बुलाया गया था. आर्यन के दोस्तों की माने तो उसने पहले शराब का सेवन किया और फिर दूसरे कमरे में चला गया.

8000 में लड़की 2000 में शराब पुलिस के अधिकारी के बेटे की मर्डर मिस्ट्री
पटनाः बिहार की राजधानी पटना में पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिस अधिकारी श्याम रंजन सिंह के बेटे आर्यन की मौत  मामले में नया मोड़ सामने आ गया है. पटना पुलिस पहले इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही थी. लेकिन आर्यन के साथ पार्टी में मौजूद दो लड़कों की गिरफ्तारी के बाद हत्या का मामला अब सुसाइड में बदलता नजर आ रहा है. पुलिस जांच के अनुसार 18 साल के आर्यन ने प्यार में सुसाइड कर ली है. दरअसल, आर्यन और उसके दोस्तों ने बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें 2000 की शराब मंगाई गई थी और 8000 में कॉल गर्ल को भी बुलाया गया था. आर्यन के दोस्तों की माने तो उसने पहले शराब का सेवन किया और फिर दूसरे कमरे में चला गया. वह किसी युवती से लगातार बात कर रहा था और फिर सुसाइड कर लिया. पुलिस की पूछताछ में या बात सामने आई है कि आर्यन उस वक्त वीडियो कॉल पर अपने कॉलेज की एक लड़की से बात कर रहा था. इस मामले की जांच में लगे सचिवालय डीएसपी साकेत कुमार के मानें तो पुलिस को आरोपी विकास कुमार के मोबाइल में जो वीडियो मिला है, उससे यह लग रहा है कि यह आत्महत्या का मामला है. पुलिस फिलहाल इस वीडियो को सार्वजनिक नहीं कर रही है. पुलिस की मानें तो आर्यन एक तरफा प्यार में वीडियो कॉल किया था. लेकिन नशे में होने की वजह से और युवती के इनकार किए जाने के बाद उसने सुसाइड कर लिया. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी स्थित जिस फ्लैट में यह घटना हुई, वह पांचवीं मंजिल पर है. घटना के दिन शाम से ही वहां गाना-बजाना हो रहा था. रात करीब 9:00 बजे गाना बंद हो गया. अमूमन सभी लोग अपने गेट कोअंदर से बंद रखते हैं. आर्यन के पड़ोसी युवक ने बताया कि उस दिन शाम 4 बजे के आसपास क्लास से लौटते वक्त उसने वहां एक लड़की को आते देखा और फिर उसके बाद आर्यन भी आया. रात को 11:00 बजे पुलिस वालों ने सभी लोगों को बताया कि बगल के कमरे में डेड बॉडी पड़ी हुई है. तभी उसे इस बात की जानकारी हुई. डेड बॉडी वहां से ले जाया गया. फिर पुलिसकर्मी रात भर वहीं तैनात रहे. सुबह में एफएसएल स्पेशल की टीम आई और फिर पुलिस ने कमरा लॉक कर दिया. पुलिस उस लड़की तक भी पहुंची, जिसे आर्यन के साथ अंतिम बातचीत की थी और वीडियो कॉल पर मौजूद थी. लड़की ने बताया कि उसने जब नशे में आई लव यू बोला तब उसने उसे समझाया और ऐसा न करने की बात कही और फोन कट कर दिया. पुलिस अब अब तक के अनुसंधान के के बाद इस मामले को अंतिम रूप देने में छूट गई है. Tags: Bihar News, Crime NewsFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 10:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed