ट्रंप के 2 मैसेज और 3 बयानों से कैसे पटरी पर लौटी पीएम मोदी संग यारी की गाड़ी
Donald Trump India News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो सोशल मीडिया संदेश और तीन अहम बयानों ने यह संकेत दिया है कि भारत-अमेरिका की दोस्ती की गाड़ी अब फिर से पटरी पर लौट रही है. बीते महीनों में रिश्तों पर जो तनाव का बादल मंडरा रहा था, वह अब छंटता दिखाई दे रहा है.
