100 स्कूलों में बम की कॉल पर दिल्ली पुलिस ने किन धाराओं में दर्ज की FIR
100 स्कूलों में बम की कॉल पर दिल्ली पुलिस ने किन धाराओं में दर्ज की FIR
Delhi School Bomb Threat Email: अज्ञात लोगों की तरफ से आज सुबह दिल्ली और एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल भेजा गया, जिसमें यह दावा किया गया कि स्कूल परिसर में बम रखा हुआ है. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है.
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर के कम से कम 100 स्कूलों को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले में दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 120 बी और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. स्पेशल सेल के थाने में दर्ज एफआईआर में आपराधिक धमकी और आपराधिक षडयंत्र की धारा को जोड़ा गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच के आधार पर एफआईआर में अन्य धाराओं को भी जोड़ा जा सकता है.
बुधवार सुबह 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की खबर के बाद राजधानी और एनसीआर के स्कूलों में अफरा-तफरी बच गई. सभी स्कूलों में बड़ी संख्या में बम निरोधक दस्ते की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया. बच्चों को आनन-फानन में अपने घर वापस भेज दिया गया. लंबी जांच के बाद इन्हें हॉक्स कॉल करार दे दिया गया. जांच के दौरान पता चला कि जिस आईपी एड्रस से यह मेल 100 से ज्यादा स्कूलों को भेजा गया था वो रूस का था.
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना प्राप्त होने के बाद अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूलों के बाहर जमा हो गए. इस दौरान स्कूलों के बाहर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. छात्र क्लास-रूम से बाहर निकल आए। इस दौरान कई छोटे बच्चे रोने लगे। स्कूलों के बाहर लंबा जाम लग गया। स्कूलों के आसपास दमकल विभाग की गाड़ियां सायरन बजाती नजर आई।
अभिभावक को अपने बच्चों को स्कूल छोड़े अभी लगभग एक घंटा ही हुआ था कि उन्हें स्कूल प्रशासन से संदेश मिला, जिसमें बताया गया कि विद्यालय को एक ई-मेल मिला है जिसमें छात्रों की सुरक्षा को लेकर धमकी दी गई है.
नोएडा निवासी मोनिका अरोड़ा का बेटा डीपीएस नोएडा में 12वीं कक्षा में पढ़ता है. अरोड़ा ने कहा, ‘‘मेरा बेटा अतिरिक्त कक्षा के लिए सुबह 6:30 बजे घर से निकला था, सुबह करीब आठ बजे हमें स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिलने के बारे में सूचना मिली. स्कूल प्राधिकारियों ने अभिभावकों से कहा कि जिनके बच्चे निजी वाहनों से आए हैं वे उन्हें आकर स्कूल से ले जाएं, जबकि जो स्कूल बस से आए हैं उन्हें वापस भेज दिया गया है.’’
शुरुआत में छात्र यह जानकार प्रसन्न हुए कि उन्हें आधे दिन की छुट्टी मिल गई है लेकिन बाद में छोटे बच्चों ने रोना शुरू कर दिया.
.
Tags: Delhi news, Delhi police, Delhi SchoolFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 21:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed