मिड-डे मील का सेब घर ले जा रहे थे हेडमास्टर जी ग्रामीणों ने बीच रास्ते रोक कर ली तलाशी

Bihar News: जमुई के लक्ष्मीपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के हेडमास्टर संतोष कुमार सिंह शुक्रवार को अपने सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार हो कर घर जा रहे थे. इस दौरान सड़क पर तेतरिया गांव के ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और हेडमास्टर के बैग में रखे सेब को घर ले जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. उनका आरोप था कि जो सेब बच्चों को खिलाने के लिए स्कूल लाया गया था उसे बचा कर हेडमास्टर अपने घर ले जा रहे हैं

मिड-डे मील का सेब घर ले जा रहे थे हेडमास्टर जी ग्रामीणों ने बीच रास्ते रोक कर ली तलाशी
जमुई. बिहार के जमुई (Jamui) में सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजन (मिड डे मील) का सेब घर ले जाने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है. घटना लक्ष्मीपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है जहां के हेडमास्टर संतोष कुमार सिंह को आक्रोशित लोगों ने स्कूल से से घर जाने के दौरान रोक लिया और सेब चुराने का आरोप लगाते हुए उनकी तलाशी ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो में हेडमास्टर का कहना है कि सेब (Apple) महंगा है, बच गया है तो उसे लौटाने जाना है. जबकि ग्रामीण यह आरोप लगा रहे हैं कि स्कूल आने वाले बच्चों को आधा ही सेब दिया गया और बाकी बचे सेब को वो घर ले जा रहे हैं. हालांकि न्यूज़ 18 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय के हेडमास्टर संतोष कुमार सिंह अपने सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार हो कर घर जा रहे थे. इस दौरान सड़क पर तेतरिया गांव के ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और हेडमास्टर के बैग में रखे सेब को घर ले जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. उनका आरोप था कि जो सेब बच्चों को खिलाने के लिए स्कूल लाया गया था उसे बचा कर हेडमास्टर अपने घर ले जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि विद्यालय आने वाले बच्चों को आधा सेब दिया गया जबकि उन्हें एक सेब मिलना चाहिए था, लेकिन हेडमास्टर सेब को बचा कर घर ले जा रहे हैं. वायरल वीडियो में यह भी दिख रहा है ग्रामीण हेडमास्टर के पीठ पर टंगे पिट्ठू बैग को जबरन उतार कर उसमें से सेब दिखा रहे हैं. इस दौरान हेडमास्टर आक्रोशित ग्रामीणों को यह समझाने का प्रयास करते हैं कि सेब की कीमत 200 रुपए प्रति किलो है, इसलिए महंगा होने की वजह से बच्चों को अंडा के बदले उन्हें आधा-आधा सेब खिलाया गया था. उन्होंने कहा कि जो सेब बच गया है उसे दुकानदार को लौटाने जा रहा हूं. सेब को लेकर सड़क पर काफी देर तक हंगामा होता रहा, इस दौरान वहां खड़े कई लोग इसका वीडियो बनाते रहे. इस संबंध में जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सवाल पूछा गया तो मध्यान भोजन के प्रभारी डीपीओ शिव कुमार शर्मा ने कहा कि इसकी विभागीय टीम से जांच करवाई जाएगी, और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Jamui news, Mid Day Meal, Social media, Video ViralFIRST PUBLISHED : July 23, 2022, 18:44 IST