भारत जोड़ो यात्रा: 4 दिसंबर को राजस्थान में करेगी प्रवेश जानिए क्या रहेगा पूरा रूट
भारत जोड़ो यात्रा: 4 दिसंबर को राजस्थान में करेगी प्रवेश जानिए क्या रहेगा पूरा रूट
Jaipur News: कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई थी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 150 दिनों के बाद जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. इस दौरान राहुल गांधी 3500 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे और वे अब तक एक हजार किलोमीटर से ज्यादा की पैदल यात्रा कर चुके हैं. यह यात्रा अगले माह मध्य प्रदेश के रास्ते से राजस्थान में प्रवेश करेगी.
हाइलाइट्सचार दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा, 5 जिलों से होकर गुजरेगीमंत्रियों ने कहा जनता परेशान, अगले चुनाव में राहुल गांधी के पीएम बनने का किया दावा
जयपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी और यह प्रदेश के 5 जिलों से होकर गुजरेगी. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo yatra) की तैयारियों को लेकर दौसा में अनेक मंत्रियों (Ministers) ने दौरा किया और यात्रा का रूट चार्ट तैयार किया. इस दौरान आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, मंत्री गोविंद राम मेघवाल, ममता भूपेश, मुरारी लाल मीणा सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे और उन्होंने यात्रा रूट पर मंथन किया.
इस मौके पर लालसोट से बांदीकुई तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रूट चार्ट तैयार किया गया. यह यात्रा मध्य प्रदेश के बाद झालावाड़ से राजस्थान में प्रवेश करेगी और उसके बाद कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर होते हुए दौसा पहुंचेगी. दौसा के बाद यह यात्रा अलवर होते हुए अन्य राज्य में प्रवेश करेगी. विभिन्न राज्यों से होते हुए यात्रा जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी.
राजस्थान: कांग्रेस राज में अपनी मांगें मनवाने BJP MLA चढ़ीं पानी की टंकी पर, 10 घंटे बाद उतरीं
मंत्रियों ने भाजपा पर जमकर हमला बोला
दौसा में रूट चार्ट तैयार करने आए महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश और कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीना ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने भारत जोड़ो यात्रा की आलोचना के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन वे असफल हुए. अब भारत जोड़ो यात्रा का पूरे देश में अच्छा रेस्पॉन्स दिखाई दे रहा है.
अब देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी
आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ और मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद देश के लाल किले पर राहुल गांधी ही तिरंगा झंडा फहराएंगे. देश में कांग्रेस की बहुमत के साथ सरकार बनेगी. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद भाजपा ने झूठ के सहारे सत्ता हासिल की है और संस्थाओ को बेचने का काम कर रही है. लेकिन अब जनता समझ चुकी है. ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा में लाखों लोग उमड़ रहे हैं. यह इस बात का संकेत है कि अब जनता राहुल गांधी को देश की कमान देने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Congress leader Rahul Gandhi, Congress party, Dausa news, Jaipur news, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 17:12 IST