फ्लाइट में विदेश से आईं बुजुर्ग महिला की ज्वैलरी करते थे चोरी दो गिरफ्तार
फ्लाइट में विदेश से आईं बुजुर्ग महिला की ज्वैलरी करते थे चोरी दो गिरफ्तार
IGI Airport Police: फ्लाइट में विदेश से आईं बुजुर्ग महिला मुसाफिरों के बैग से ज्वैलरी चोरी करने वाले एक गिरोह के दो लोगो को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
IGI Airport Police: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो हवाई यात्रा के दौरान मुसाफिरों के बैग से ज्वैलरी सहित अन्य कीमती सामान चोरी करता था. इस मामले में आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के निशाने पर खासतौर पर विदेश से आईं बुजुर्ग महिलायें होती थीं.
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी के अनुसार, गिरफ्तार अरोपियों की पहचान राजेश कपूर और शरद जैन के रूप में की गई है. राजेश कपूर का काम फ्लाइट में मुसाफिरों के हैंड बैग से सामान चोरी करना होता था, जबकि शरद जैन का का काम चोरी के इस सामान को खरीदना होता था. एयरपोर्ट पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों की कीमत का ज्वैलरी भी बरामद की है.
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद फ्लाइट से ज्वैलरी चोरी की करीब 11 वारदातों का खुलासा हुआ है. इसमें एक वारदात की शिकायत हाल में हैदराबाद से आई एक बुजुर्ग महिला ने की थी. बीते एक साल में आरोपी राजेश कपूर ने करीब 110 हवाई यात्राएं की हैं. आरोपी से पूछताछ का सिलसिला जारी है. संभावना है कि जल्द ही फ्लाइट के अंदर से ज्वैलरी चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा हो.
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, इस मामले आरोपियों के कब्जे से अब तक चार गोल्ड रिंग, दो जोड़ी गोल्ड एयर रिंग, गोल्ड की तीन ब्रेसलेट, सोने का एक मांग टीका, चांदी के तीन ब्रेसलेट, चांदी का सिक्का, 660 हीरे सहित अन्य जेम्स स्टोन बरादम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच अभी जारी है. जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर अन्य लोगों पर भी जल्द कार्रवाई होगी.
आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाली पुलिस टीम
एसीपी वीकेपीएस यादव, इंस्पेक्टर राज कुमार, इंस्पेक्टर सुमित कुमार, इंस्पेक्टर अजय यादव, सब इंस्पेक्टर अमित, सब इंस्पेक्टर उमेश, हेड कॉन्सटेबल विनोद और हेड कॉन्स्टेबल बिरजू.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, Delhi airport, Delhi police, IGI airportFIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 18:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed