अल्मोड़ा में बारिश के चलते गहराया पेयजल संकट नौलों-स्रोतों पर पानी भरने के लिए लगी कतारें
अल्मोड़ा में बारिश के चलते गहराया पेयजल संकट नौलों-स्रोतों पर पानी भरने के लिए लगी कतारें
Water Crisis in Almora City: अल्मोड़ा शहर में हर साल गर्मियों में पानी की भारी किल्लत रहती थी, लेकिन बारिश की वजह से यह दिक्कत और बढ़ गई है. वहीं, स्रोत से पानी लेने पहुंचे स्थानीय निवासी गणेश दत्त खुल्बे ने कहा कि बरसात की वजह से पानी नहीं आ रहा है. अगर आ भी रहा है, तो नलों का मटमैला पानी पीने योग्य नहीं है.
(रिपोर्ट- रोहित भट्ट)
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा (Water Crisis in Almora City) में हर साल गर्मियों में पानी की भारी किल्लत रहती थी, लेकिन बारिश शुरू होते ही घरों में पानी नहीं आना और गंदा पानी मिलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के मौसम में नदियों में सिल्ट आना आम बात होती है. कुछ इलाकों में तो बीते पांच दिनों से पानी नहीं आ रहा है. पेयजल संकट गहराते ही शहरवासी नौले और प्राकृतिक स्रोतों पर आश्रित हो जाते हैं.
अल्मोड़ा की करीब एक लाख से ज्यादा की आबादी को कोसी नदी से पंपिंग कर पेयजल आपूर्ति की जाती है. नगर में पानी की किल्लत को देखते हुए कुछ समय पहले कोसी बैराज बनाया गया था लेकिन उसके बावजूद भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. अल्मोड़ा के कई ऐसे स्थान हैं, जहां पानी नहीं आने से लोगों को काफी दूरदराज से पानी लाना पड़ रहा है. कई इलाकों में नलों से मटमैला पानी आ रहा है, जिस वजह से लोगों को सुबह और शाम प्राकृतिक स्रोतों से पानी लेने के लिए जाना पड़ाल रहा है.
स्रोत से पानी लेने पहुंचे स्थानीय निवासी गणेश दत्त खुल्बे ने कहा कि बरसात की वजह से पानी नहीं आ रहा है. अगर आ भी रहा है, तो नलों का मटमैला पानी पीने योग्य नहीं है. मंजू बताती हैं कि घर में करीब तीन-चार दिनों से पानी नहीं आ रहा है. न ही पीने का पानी है और न ही अन्य दैनिक कार्यों के लिए पानी है. अगर स्रोतों से पानी लेने के लिए आते हैं, तो यहां दो से ढाई घंटे इंतजार करने के बाद पानी मिलता है.
जल संस्थान ने कही ये बात
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर प्लान बनाया जा रहा है, जिस इलाके में पानी की दिक्कत हो रही है, वहां समस्या को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. उसके बाद लोगों को पानी पर्याप्त रूप में मिल सकेगा. जल संस्थान पानी के टैंकरों से भी आपूर्ति करा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora News, Drinking water crisisFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 18:14 IST