सॉरी मम्मी-पापाये हॉस्टल वाले लूट रहे हैं! IAS छात्रा ने लिखी आखिरी चिट्ठी

उसका सपना था पहले प्रयास में ही UPSC एग्जाम को क्रैक करने का. यही सपना लिए वह महाराष्ट्र से दिल्ली आई थी. लेकिन उसे क्या पता था कि वह एक ऐसी दलदल में फंसने जा रही है जहां कोचिंग सेंटर वाले, किराये वाले ऊंचे सपने दिखाकर सिर्फ और सिर्फ लूटते हैं.

सॉरी मम्मी-पापाये हॉस्टल वाले लूट रहे हैं! IAS छात्रा ने लिखी आखिरी चिट्ठी
आईएएस बनने का सपना लेकर दिल्ली आने वाले छात्रों के साथ ये क्या हो रहा है. पहले एक छात्र की करंट लगने से मौत हुई थी. उसके बाद ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी कोचिंग सेंटर में पानी भरने से 3 छात्र काल के गाल में समा गए. अब एक लड़की ने फंदे से लटकर मौत को गले लगा लिया है. एक के बाद एक हो रहीं जानलेवा घटनाओं ने दिल्ली के कोचिंग उद्योग पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. ताजा मामला भी नई दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर से जुड़ा हुआ है. यहां आईएएस एग्जाम की तैयारी कर रही एक लड़की ने फंदे से लटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतका का नाम अंजलि है और वह महाराष्ट्र की रहने वाली थी. मरने से पहले उनसे तीन पन्नों को सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने हॉस्टल और पीजी वालों द्वारा स्टूडेंट्स के साथ की जा रही लूट का जिक्र किया है. बताया जा रहा है कि तनाव के कारण अंजलि ने यह कदम उठाया. अंजलि ने सुसाइट नोट में छात्रों की परेशानी का जिक्र करते हुए लिखा है कि ओल्ड राजेंद्र नगर में रह रहे छात्र बहुत दबाव में हैं. अंजलि ने लिखा है कि ओल्ड राजेंद्र नगर में हॉस्टल और पीजी के किराये अधिक होने की वजह से बहुत परेशानी होती है. ये हॉस्टल और पीजीवाले मिलकर छात्रों को लूट रहे हैं. जानकारी मिली है कि अंजलि जिस कमरे में रहती थी उसका किराया 15,000 रुपये था, जिसे बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया गया. अंजलि ने 11 जुलाई को अपनी दोस्त श्वेता से व्हॉट्सऐप चैट पर कमरे का किराया बढ़ाया जाने का जिक्र किया था. श्वेता के मुताबिक, शाम को जब वह रूम आई तो देखा कि अंजलि फंदे से लटकी हुई थी. श्वेता का कहना है कि 21 जुलाई को हम उसे खोज रहे थे लेकिन शाम को 8 बजे जब उसकी पार्टनर आई और कमरे का दरवाजा खोला तो सामने अंजलि फंदे से लटकी हुई नजर आई. श्वेता भी उसी बिल्डिंग में बेसमेंट में 12,000 रुपये के किराये पर रहती है. Tags: Delhi, Delhi police, UPSCFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 20:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed