यूं ही नहीं बढ़ रही रंगदारी की वारदात 2 युवक गैंगस्‍टर्स की बढ़ा रहे थे ताकत

Delhi News: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मुरतजा खत्री और वसीम कुरैशी को बुराड़ी से गिरफ्तार कर इंटरस्टेट हथियार सप्लाई गैंग का भंडाफोड़ किया, दोनों के पास से 15 पिस्टल बरामद की गई है. इनके फरार साथी रोशन की तलाश जारी है.

यूं ही नहीं बढ़ रही रंगदारी की वारदात 2 युवक गैंगस्‍टर्स की बढ़ा रहे थे ताकत