POK से दिखेगी 24 घंटे रौशनी LOC के गांव को कर दिया सेना ने रौशन
SOLAR POWER: सोलर पावर के जरिए भारतीय सेना ने LOC के पास वाले गांव के लोगो को पावर दे दी. LOC पार रहने वाले लोग हर तरह की जरूरी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. भारत में वह सभी सुविधाएं मिलती है. उस पार से से लोग जब भारतीय गांवों की खुशहाली देखते है तो उन्हें इस बात का मलल जरूर होता होगा कि काश वो भारत के साथ होते.
