पब्लिक में पेशाब कर सकते हैं लेकिन KISS नहीं शशि थरूर का वायरल वीडियो

Shashi Tharoor: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत और वहां के विचारों को लेकर अपनी बात रख रहे हैं.

पब्लिक में पेशाब कर सकते हैं लेकिन KISS नहीं शशि थरूर का वायरल वीडियो
नई दिल्ली. यदि आप भारत की किसी सड़क पर चलते हैं, तो आप यह सोचेंगे कि हर कोई जल्दी में है, और फिर भी, कोई भी कभी भी समय पर नहीं पहुंचता है! कांग्रेस सांसद शशि थरूर का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत के बारे में कुछ मजेदार बातों का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने मंच से भारतीय समाज और वहां की सोच को लेकर ऐसे कई उदाहरण पेश किए. राजनेता और लेखक शशि थरूर ने कहा, “पूरी दुनिया में भारत ही इकलौता ऐसा देश है, जहां आप पब्लिक में पेशाब कर सकते हैं, लेकिन किस (चुंबन) नहीं कर सकते.” इसी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, “इस देश में, आप तब तक आगे नहीं बढ़ सकते, जब तक आप पिछड़े न हों.” थरूर यहीं नहीं रुके. भारतीय समाज में शादी को लेकर भी उन्होंने कमेंट किया. कांग्रेस नेता ने कहा, “यह बड़ा दिलचस्प हैं कि अजनबियों से बात करना खतरनाक है, लेकिन किसी अंजान शख्स से शादी करना ठीक है.” ये बातें वह 2023 के न्यूयॉर्क में संपन्न जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कह रहे थे. एशिया सोसाइटी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 सितंबर को साझा किए गए वीडियो को अब 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं: एक शख्स ने लिखा, “थरूर को प्रधानमंत्री के रूप में देखना पसंद करूंगा.” एक अन्य ने लिखा, “बुद्धिजीवी लोग ऐसे ही होते हैं… अपनी गलती स्वीकार करना उन्नति का पहला कदम है…” दरअसल, सीमा सिरोही (फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स: द इंडिया यूएस स्टोरी) के साथ बातचीत में, राजनेता और लेखक शशि थरूर भारत के विरोधाभासों के भीतर तनाव और संतुलन पर अपनी बात रख रहे थे. वास्तव में, भारत की बौद्धिक जमीन मिली-जुली मान्यताओं और कई नजरियों का एक संगम है जो उकसावे वाली सोच, दर्शन और विचारधाराओं को पैदा करता है. थरूर के शब्दों में, “भारत एक ऐसी जमीन है, जहां वह कई विचारों को रखता है, जहां प्राचीन ज्ञान आधुनिक विचारों के साथ जुड़ता है, परस्पर विरोधी मान्यताएं पनपती हैं और अलग-अलग नजरियों का मिलन होता है. Tags: Congress, SHASHI THAROORFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 23:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed