उन्नाव हादसे में बिहार के 7 लोगों की मौत सभी नमस्ते बिहार से जा रहे थे दिल्ली
उन्नाव हादसे में बिहार के 7 लोगों की मौत सभी नमस्ते बिहार से जा रहे थे दिल्ली
Unnao Bus Accident News: बिहार के शिवहर जिले से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस दूध के कंटेनर में जा घुसी. इस हादसे में अब 18 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं. वहीं यूपी के उन्नाव में हुए डबल डेकर बस हादसे में बिहार के मोतिहारी जिले के फेनहारा प्रखंड के वार्ड नंबर 11 के रहने वाले 5 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
इनपुट- अवनीश, राकेश
सीतामढ़ी/शिवहर/मोतिहारी. उत्तरप्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल बिहार के शिवहर जिले से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस दूध के कंटेनर में जा घुसी. इस हादसे में अब 18 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं. वहीं यूपी के उन्नाव में हुए डबल डेकर बस हादसे में बिहार के मोतिहारी जिले के फेनहारा प्रखंड के वार्ड नंबर 11 के रहने वाले 6 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी जिले के फेनहारा प्रखंड के वार्ड नंबर 11 के ये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और एक साथ दिल्ली जा रहे थे. किनारा प्रमुख ने पांच लोगों के मौत की पुष्टि है. वहीं इस घटना के बाद गांव में चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी है. वहीं यूपी उन्नाव हादसे में शिवहर के 3 और सीवान के एक व्यक्ति की भी मौत हुई है. बताया जा रहा है कि यह बस शिवहर से से दिल्ली जा रही थी. यह बस नमस्ते बिहार के नाम से चलता था. मृतकों का विवरण
1. दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
2. बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार उम्र करीब 9 वर्ष
3. रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सीवान, बिहार
4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
5. रामप्रवेश कुमार निवासी उपरोक्त
6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी उपरोक्त
7. बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी उपरोक्त
8. मो0 सद्दाम पुत्र पुत्र मो0 बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार*
9. नगमा पुत्री मो0 शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली
10. शबाना पत्नी मो0 शहजाद निवासी उपरोक्त
11. चाँदनी पत्नी मो0 शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
12. मो0 शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त
13. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी उपरोक्
14. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त
अन्य 04 अज्ञात
जानकारी के अनुसार यह बस हादसा तब हुआ जब लोग सोए हुए थे. पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह करीब 05.15 बजे थाना बेहटा मुजावर क्षेत्रांतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे किमी संख्या 247 पर हुई. बताया जा रहा है कि इस समय बस में अधिकांश लोग सोए हुए थे. इस डबल डेकर बस का नंबर UP95 T 4720 है, जो बिहार के शिवहर से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान पीछे से दूध से भरे टैेंकर संख्या UP70 CT 3999 में टक्कर मार दी, जिसमे 18 लोगो की मृत्यु हो गयी. बताया जा रहा है कि बस में सवर अधिकांश लोग बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर और मोतिहारी जिले से दिल्ली काम कारने जा रहे थे.
Tags: Bihar News, Delhi news, Road accident, Sheohar newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 10:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed