संजय राउत के बचाव में खुद उतरे उद्धव ठाकरे कहा-शिवसैनिक कभी झुकता नहीं है

Shivsena leader Uddhav Thackeray on Sanjay Raut: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे संजय राउत के बचाव में खुद उतर गए हैं. संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद उद्धव ठाकरे ने आज उनके परिवार से मुलाकात की और कहा कि जो लोग बीजेपी के आगे नहीं झुकते उनको निशाना बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि शिवसैनिक कभी किसी के सामने नहीं झुकता है. हम कभी सरेंडर नहीं करेंगे.

संजय राउत के बचाव में खुद उतरे उद्धव ठाकरे कहा-शिवसैनिक कभी झुकता नहीं है
हाइलाइट्सशिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो लोग बीजेपी के खिलाफ बोलते हैं उन्हें परेशान किया जाता हैउद्धव ठाकरे ने कहा कि सब दिन एक जैसा समय नहीं होता उद्धव ठाकरे ने कहा जनता सबका फैसला करेगी नई दिल्ली. एक तरफ शिवसेना नेता संजय राउत की मुंबई के एक कोर्ट में पेशी हुई है तो दूसरी तरफ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर उनका बचाव करते हुए कहा है कि शिवसैनिक कभी भी किसी के सामने झुकता नहीं हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे संजय राउत पर गर्व है. संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज उनके घर पहुंचे और परिवार वालों से मुलाकात की है. उद्धव ठाकरे ने संजय राउत की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए कहा है कि विरोध में बोलने वाले को जेल भेजा रहा है. उन्होंने कहा कि जो मेरे साथ हैं वो दगाबाज नहीं कर सकते. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज ईडी और सीबीआई ही सब कुछ है. सब दिन एक जैसा नहीं होता उद्धव ठाकरे ने केंद्र को चेतावनी देते हुए कहा कि सब दिन एक जैसा नहीं होता. कभी बुरे दिन भी आएंगे. आप जिसके साथ जैसा करते हैं, उससे भी बुरा बर्ताव जनता आपके साथ कर सकती है. इसलिए जनता पर फैसला छोड़ दीजिए. इसे ही प्रजातंत्र कहते हैं. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि अगर ईडी और सीबीआई ही सब कुछ है तो लोकतंत्र कहां है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज की राजनीति बहुत घटिया और घिनौनी हो गई है. राजनीति में बल का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संजय मेरे पुराने दोस्त हैं ऐसे में मैं उनके परिवार से मिला. उन्हें जिस तरह से गिरफ्तार किया गया है वो गलत है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि संजय राउत का अपराध क्या है? उद्धव मरते दम तक सरेंडर नहीं करने वाले हैं. जो झुकने वाले थे वो हवा में चले गए उद्धव ठाकरे ने कहा कि पुष्पा फिल्म का डायलॉग आपने सुना होगा. शिवसैनिक कभी झुकने वाला नहीं है. उन्होंने कहा, जो झुकने वाले थे वो हवा में चले गए. इधर प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने पात्रा चॉल जमीन घोटाले में देर रात शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले उनके घर पर छापेमारी में लाखों रुपये बरामद किए. इसके बाद आज उनकी कोर्ट में पेशी की गई है. ईडी के वकील ने कोर्ट से संजय राउत की 8 दिनों की हिरासत की मांग की है. ईडी ने आरोप लगाया है कि संजय राउत जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Maharashtra, Sanjay raut, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 16:00 IST