शाहरुख खान से भिड़ने वाले समीर वानखेड़े लड़ेंगे चुनाव लेकिन किस पार्टी से
शाहरुख खान से भिड़ने वाले समीर वानखेड़े लड़ेंगे चुनाव लेकिन किस पार्टी से
मुंबई के आईआरएस अफसर समीर वानखेड़े चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. चर्चा है कि एकनाथ शिंदे गुट उन्हें धारावी से कैंडिडेट बनाने जा रहा है. वानखेड़े अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद चर्चा में आए थे.
अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े एक बार फिर चर्चा में हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल अफसर समीर वानखेड़े नौकरी छोड़कर चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना शिंदे गुट उन्हें मुंबई की धारावी सीट से चुनाव लड़ाने जा रहा है. इस सुरक्षित सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ ने जीत दर्ज की थी. .
2008 बैच के अफसर समीर वानखेड़े की पोस्टिंग मुंबई में हुई थी. इनकम टैक्स एयर इंटेलिजेंस यूनिट, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में भी कई अहम पदों पर रहे हैं. टैक्स विभाग में काम करते हुए समीर वानखेड़े ने टैक्स चोरी के मामले में 2500 लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. इनमें से 200 से ज्यादा बॉलीवुड से जुड़े थे. उनके इस एक्शन से करीब 87 करोड़ का रेवेन्यू मिला. 2019 में समीर वानखेड़े को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था. तब उन्होंने कई बड़े खुलासे किए. तमाम बॉलीवुड कलाकार भी उनकी रडार पर आए.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद नशीली दवाओं की लत का मुद्दा सामने आया तो समीर वानखेड़े ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को हिरासत में ले लिया. दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत भी गिरफ्तार किया गया. नवंबर 2020 में, समीर ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति पर भी ड्रग मामले में मामला दर्ज किया था.
आर्यन खान की गिरफ्तारी से चर्चा में आए
लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए जब समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने मुंबई में एक क्रूज पर छापा मारकर मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया. इस पर जमकर हंगामा हुआ. हालांकि, कुछ ही दिनों में आर्यन खान को जमानत मिल गई. एनसीपी नेता और तत्कालीन मंत्री नवाब मलिक ने वानखेड़े की गतिविधियों पर सवाल उठाए थे.
सीबीआई की रडार पर
समीर वानखेड़े सीबीआई की रडार पर भी हैं. उन पर आरोप है कि आर्यन खान को बचाने के लिए उन्होंने 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. इस मामले में सीबीआई ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल मामला कोर्ट में है.
राजनीति में प्रवेश?
इन आरोपों के बाद से ही समीर वानखेड़े अमरावती में अपने गांव में सामाजिक कार्यों में सक्रिय हो गए. तभी से उनके राजनीति में आने की चर्चा चल रही थी. हालांकि, हर बार वे इसे खारिज करते रहे. लेकिन अब कहा जा रहा है कि उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने पर हामी भर दी है. धारावी निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. समीर वानखेड़े अनुसूचित जाति से हैं और मुस्लिम हैं. अपने साहसिक कदम से चर्चा में भी रहे हैं, इसलिए उन्हें मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है.
Tags: Aryan Khan, Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections, Sameer Wankhede, Shahrukh khanFIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 16:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed