क्लब पहुंचे बिजनेसमैन के पांव तले खिसक गई जमीन चोर ले उड़े 80 लाख की BMW

Shilpa Shetty Restaurant: शिल्पा शेट्टी के रेस्तरां की पार्किंग से 80 लाख की बीएमडब्ल्यू कार चोरी होने से हड़कंप मच गया. यह कार बांद्रा के बिजनेसमैन रुहान खान की थी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्लब पहुंचे बिजनेसमैन के पांव तले खिसक गई जमीन चोर ले उड़े 80 लाख की BMW
मुंबई/प्रीति सोमपुरा. क्या हो जब आप एक शानदार क्लब में पहुंचें और कुछ समय गुजारने के बाद वहां से लौटने के दौरान आपको पता चले की आपकी लाखों की कार चोरी हो चुकी है और वो भी एक बेहद शानदार रेस्तरां की पार्किंग से. ऐसा ही कुछ हुआ बांद्रा के रहने वाले एक बिजनेसमैन के साथ. उन्हें जब मालूम हुआ कि उनकी बेशकीमती कार हो चुकी है, तो उन्हें एक बार तो यकीन ही नहीं हुआ. फिर पार्किंग की सीसीटीवी खंगालने के बाद सारा मामला साफ हो गया. खास बात यह है कि जिस पार्किंग लॉट से कार चोरी हुई वो फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के रेस्तरां की थी. बांद्रा के व्यवसायी रुहान खान ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में अपनी लाल BMW Z4 कार की चोरी की शिकायत की है. उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. दरअसल, रुहान और उनके दोस्तों ने दादर के प्रसिद्ध बैस्टियन क्लब में रात 2 बजे एंट्री की और अपनी कार को क्लब के वेटर को पार्किंग के लिए दिया. इसके बाद जैसा कि होता है वेटर ने कार को बेसमेंट में पार्क कर दिया. एक मिनट के भीतर दो लोग जीप कम्पास में बेसमेंट में पहुंचे और हैकिंग के जरिए कार का ताला खोल दिया. एक व्यक्ति कार से उतरा और कार को ले उड़ा. जब क्लब सुबह 4 बजे बंद हुआ, तो रुहान नीचे आए और वेटर से अपनी कार लाने को कहा, लेकिन कार बेसमेंट में नहीं मिली. बेसमेंट के सीसीटीवी फुटेज की पूरी जांच के बाद यह साफ हुआ कि कार चोरी हो चुकी है. रुहान ने कहा कि शिवाजी पार्क पुलिस ने जांच के बाद तुरंत चोरी की FIR दर्ज की और अब वे सभी सड़क पर लगे CCTV से आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में चूक पर भी सवाल उठाए हैं. Tags: Mumbai police, Shilpa shettyFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 18:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed