शरद पवार: एक तीर से साधे कई न‍िशाने महाराष्‍ट्र चुनाव में बदला गेम

Sharad Pawar Vs Ajit Pawar: महाराष्‍ट्र में एनसीपी के गढ़ पर कब्‍जा जमाने के ल‍िए शरद पवार और अज‍ित पवार के बीच खुली जंग छिड़ गई है. दोनों ने एक दूसरे के ख‍िलाफ काफी मजबूत कैंडिडेट उतारे हैं. इसल‍िए ज्‍यादातर सीटों पर मुकाबला बेहद द‍िलचस्‍प हो गया. शरद पवार के निशाने पर वे लोग हैं, जो उन्‍हें धोखा देकर अज‍ित पवार के साथ चले गए हैं.

शरद पवार: एक तीर से साधे कई न‍िशाने महाराष्‍ट्र चुनाव में बदला गेम
महाराष्‍ट्र व‍िधानसभा चुनाव में रोज नया खेल हो रहा है. लेकिन गुरुवार को एनसीपी शरद गुट के नेता शरद पवार ने जब अपनी पहली ल‍िस्‍ट जारी की, तो कई चौंकाने वाले नाम सामने आए. ल‍िस्‍ट को देखें तो एक तीर से उन्‍होंने कई निशाने साधे हैं. ज‍िस अज‍ित पवार की वजह से उनकी पार्टी टूट गई, उन्‍हें भी नहीं बख्‍शा, तो उन लोगों को भी नहीं छोड़ा, जो धोखा देकर अज‍ित पवार के साथ चले गए. जो उद्धव ठाकरे के साथ हुआ वही शरद पवार के साथ हुआ. दोनों नेताओं की पार्टियां दो ह‍िस्‍सों में बंट गईं. अब पहली बार पार्टी छोड़ने वाले नेता आमने-सामने हैं. अब शरद पवार हर नेता को जवाब देने का मन बना चुके हैं. इसील‍िए लोकसभा चुनाव का नतीजा आने से पहले ही शरद पवार ने विधानसभा की तैयारी शुरू कर दी थी. पश्चिमी महाराष्ट्र में पवार ने जमकर जोर लगाया. धोखा देने वाले नेताओं पर न‍िशाना चुनाव से कुछ द‍िनों पहले उन्‍होंने हर्षवर्द्धन पाटिल को अपनी पार्टी में मिला ल‍िया. पाट‍िल काफी ताकतवर नेता माने जाते हैं. अज‍ित पवार गुट के कई और नेता भागकर शरद पवार के पास चले आए. इसके बाद जब शरद पवार ने कैंड‍िडेट की ल‍िस्‍ट जारी की, तो उनमें से ज्‍यादातर को मौका द‍िया. इतना ही नहीं, पहली सूची में, पवार ने बारामती, कोल्हापुर-कागल, इंदापुर, मुंब्रा-कलवा, तुमसर और हडपसर से अपने खास र‍िश्तेदारों को मैदान में उतारा है. इस इलाके में अजित पवार गुट के कैंडिडेट के साथ उनकी सीधी टक्‍कर होने जा रही है. यहां मुकाबले में न बीजेपी होगी और न ही शिंदे गुट वाली श‍िवसेना. यानी साफ है क‍ि अज‍ित पवार और शरद पवार में कौन ताकतवर, इसका शक्‍त‍िपरीक्षण होने जा रहा है. र‍िश्तेदार आमने सामने पहली सूची में कुल 45 उम्मीदवारों का ऐलान क‍िया गया है. इस्लामपुर से प्रदेश अध्‍यक्ष जयंत पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है तो बारामती से युगेंद्र पवार को टिकट द‍िया गया. युगेंद्र पवार अजित पवार के खिलाफ मैदान में होंगे. युगेंद्र पवार अज‍ित पवार के भतीजे हैं. इंदापुर में हर्षवर्द्धन पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है. यहां अजित पवार गुट का मुकाबला दत्ता भरणे से होगा. यहां भी लड़ाई काफी द‍िलचस्‍प होगी. क्‍योंक‍ि कभी दत्‍ता भरणे और पाट‍िल साथ काम करते थे. गढ़ में ही आपस में भ‍िड़े कागल से समरजीत घाडगे को उम्मीदवार बनाया गया है. यहां कागल में अजित पवार के गुट के नेता हसन मुश्रीफ को चुनौती मिलने वाली है. इस बीच जीतेंद्र अह्वाण के गढ़ मुंबईरा में हमेशा एकतरफा लड़ाई होती रही है. लेकिन इस बार अजित पवार गुट ने जीतेंद्र अह्वाण के खिलाफ नजीब मुल्ला को उम्मीदवार बनाया है. तो देखना द‍िलचस्‍प होगा क‍ि मुकाबला कहां तक जाता है. Tags: Ajit Pawar, Maharashtra election 2024, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 23:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed