कौन हैं IPS अधिकारी विजय कुमार जिनको मोदी सरकार देने जा रही बड़ी जिम्मेदारी

IPS Viajy Kumar News: मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को चुनाव के बीच दिल्ली तबादला कर दिया है. कौन हैं ये आईपीएस अधिकारी और ग़ह मंत्रालय ने क्यों किया है ताबदला?

कौन हैं IPS अधिकारी विजय कुमार जिनको मोदी सरकार देने जा रही बड़ी जिम्मेदारी
नई दिल्ली. मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी विजय कुमार का तबादला दिल्ली कर दिया है. एजीएमयूटी कैडर के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार अब दिल्ली में आतंकवादियों और नक्सलियों की कमर तोड़ेंगे. हाल के वर्षों में विजय कुमार जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अहम रोल अदा कर रहे थे. गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन में विजय कुमार के ताबदले की जानकारी दी गई है. ऐसे में विजय कुमार को जल्द ही दिल्ली पुलिस में या फिर गृह मंत्रालय में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. बता दें कि दिल्ली के सीपी संजय अरोड़ा भी इसी साल रिटायर होने वाले हैं. विजय कुमार का दिल्ली पुलिस में तबदला कई मायने में अहम होने वाला है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) रहते विजय कुमार की काम की खूब तारीफ हुई थी. ऐसे में विजय कुमार का एजीएमयूटी कैडर के दिल्ली खंड में तबादले को लेकर कयास शुरू हो गए हैं. कौन हैं आईपीएस अधिकारी विजय कुमार विजय कुमार आईजीपी और एडीजीपी कश्मीर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण रोल अदा किया था. विजय कुमार पुलवामा, अवंतीपोरा, कुलगाम और अनंतनाग जैसे संवेदनशील जिलों में आतंकवाद विरोधी अभियानों को बड़ी कुशलता के साथ संभाल चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर नकेल कसने के में विजय कुमार की काफी तारीफ हो चुकी है. दिल्ली पुलिस में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी? विजय कुमार जम्मू-कश्मीर कैडर के एकमात्र आईपीएस अधिकारी भी हैं, जिन्होंने दक्षिण कश्मीर में जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवाद विरोधी शाखा, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) में काम किया है. विजय कुमार के चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से निपटने में उनकी कार्यकुशलता और अनुभव उन्हें असाधारण अधिकारी बनाता है. विजय कुमार के सर्विस रिकॉर्ड बताता है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के भीतर और बाहर आतंकवाद विरोधी, माओवाद विरोधी और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मैंटेन रखने के लिए एक से बढ़कर एक काम किए. विजय कुमार बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हैं. विजय कुमार जेएनयू से मास्टर डिग्री भी हासिल की है. Tags: Home ministry, IPS Officer, Modi government, Vijay KumarFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 19:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed