जयपुर में आज से फिर गरजने लगा बुलडोजर 11 प्रमुख सड़कों से हटाएगा अतिक्रमण

Jaipur News: राजधानी जयपुर के प्रमुख सड़क मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए सूबे की भजनलाल सरकार ने आज से बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया है. जेडीए अब आगामी 15 दिनों तक लगातार बुलडोजर से अतिक्रमण हटाएगा. जानें कहां-कहां होगी बुलडोजर कार्रवाई.

जयपुर में आज से फिर गरजने लगा बुलडोजर 11 प्रमुख सड़कों से हटाएगा अतिक्रमण
रोशन शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर में बीते दिनों दो फेज में दो अहम रास्तों से अतिक्रमण हटाने के बाद अब बुलडोजर आज से फिर गरजने लग गया है. अब यह बुलडोजर शहर की 11 प्रमुख सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण का सफाया करेगा. इससे इन सड़कों पर आमजन की राहें आसान हो जाएंगी. इसके लिए आज से अगले 15 दिन शहर में लगातार बुलडोजर की गूंज सुनाई देगी. जेडीए ने आज सुबह 10 बजे गोपालपुरा मोड़ से इसकी शुरुआत कर दी है. आज गुर्जर की थड़ी तक के अतिक्रमण हटाए जाएंगे. जयपुर शहर की प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बीते 9 जुलाई को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे. उसके बाद ज्यादा अतिक्रमण वाली प्रमुख सड़कों को लिस्टेट किया गया. फिर इन सड़कों से सिलेसिलेवार अतिक्रमण हटाने के लिए पूरा प्लान बनाया गया. उसके बाद आज जेडीए की टीम बुलडोजर लेकर सड़कों पर उतर गई. इन 11 सड़कों पर अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम लगता रहता है और लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ता है. जयपुर की इन सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा बुलडोजर – गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी तक. – मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से श्याम नगर थाने से आगे अजमेर रोड तक. – जयपुरिया अस्पताल से एस.एल. मार्ग होते हुए दुर्गापुरा फ्लाई ओवर तक. – वैशाली नगर में नेशनल हैण्डलूम और नेशनल हैण्डलूम के पीछे. – वैशाली नगर में ही नर्सरी सर्किल, गुप्ता स्टोर और वैशाली सर्किल से खातीपुरा तिराहे तक. – मालवीय नगर फ्लाई ओवर से प्रधान मार्ग तक. – गर्वमेन्ट हॉस्टल चौराहे से 200 फीट बाईपास तक. – रामनिवास बाग से घाटगेट, आगरा रोड़, घूणी से दिल्ली रोड़ और ईदगाह से ट्रांसपोर्ट नगर तक. – सांगानेर सर्किल से चौरड़िया पेट्रोल पम्प तक. – मालपुरा गेट और सवाई माधोपुर टूटी पुलिया के इलाके से अतिक्रमण हटाए जाएंगे. – झारखंड महादेव तिराहे से क्वीन्स रोड़ और खातीपुरा तिराहा होते हुए लता सर्किल तक. – एसएमएस हॉस्पिटल से नारायण सिंह सर्किल तक. – त्रिमूर्ति सर्किल, जेके लॉन से बांगड़ हॉस्पिटल तक. – गोपालपुरा बाईपास से रामबाग तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे. जेडीए को करना पड़ सकता है विरोध का सामना जेडीए के इस अभियान से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ये सड़कें अतिक्रमण मुक्त हो जाएंगी. इससे ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी. यह दीगर बात है कि इस अतिक्रमण को हटाने के दौरान जेडीए को विरोध का सामना भी करना पड़ेगा. क्योंकि बरसों से सड़क कब्जाए बैठे अतिक्रमी आसानी से हिलने वाले नहीं हैं. Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 12:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed