स्मार्ट हुआ IndiGo का बोर्डिंग पास DigiYatra के साथ हुआ डिजिटल इंटीग्रेशन
IndiGo & DigiYatra New Initiative: इंडिगो और डिजीयात्रा ने एयर ट्रैवल को इस्तेमाल के लिहाज से और आसान, पेपरलेस व टेंशन-फ्री बनाने के लिए नया डिजिटल इंटीग्रेशन लॉन्च किया है. अब पैसेंजर्स का चेहरा ही उनका बोर्डिंग पास बनेगा और एयरपोर्ट पर समय की बचत होगी.
