बीजेपी के कई सूरमाओं के बीच देवेंद्र फडणवीस कैसे बन गए सबसे बड़े पहलवान

Devendra Fadnavis News: महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी के कद्दावर नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर से बड़ा दम दिखाया है. फडणवीस ने राजनीति के दंगल में बड़े-बड़े सूरमाओं को पटखनी देकर सबसे बड़े पहलवान कैसे बन गए? पढ़ें इनसाइड स्टोरी...

बीजेपी के कई सूरमाओं के बीच देवेंद्र फडणवीस कैसे बन गए सबसे बड़े पहलवान
मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी के कद्दावर नेता देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से पूरे दमखम के साथ वापसी करने जा रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस 6 दिसंबर को महाराष्ट्र के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के ग्यारह दिनों के लंबी चर्चा और कई बैठकों के दौर के बाद भारतीय जनता पार्टी ने देवेंद्र फडणवीस को अपना विधायक दल का नेता चुना है. ऐसे में बड़ा सवाल है यह है कि हाल के वर्षों में दलितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ी की राजनीति करने वाली बीजेपी ने महाराष्ट्र में एक ब्राह्मण चेहरे पर तीसरी बार क्यों दांव लगाया? क्या इसके पीछे देवेंद्र फडणवीस की लोकप्रियता है या दिल्ली में बैठे बीजेपी नेताओं के साथ उनकी केमिस्ट्री? क्या बीजेपी की राजनीति में देवेंद्र फडणवीस बड़े-बड़े सूरमाओं के बीच सबसे बड़े सूरमा बनने की राह पर हैं? देवेंद्र फडणवीस जब पहली बार साल 2014 में महाराष्ट्र का सीएम बने थे. तब केंद्र में पीएम मोदी ने भी अपना पहला कार्यकाल शुरू किया था. फडणवीस ने पांच साल का कार्यकाल शिवसेना के सपोर्ट से पूरा किया. साल 2014 से 2019 तक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को साधना उनकी कौशलता को दिखाता है. बाद में उसी उद्धव ठाकरे की वजह से राज्य की राजनीति में काफी उतार-चढ़ाव आए. साल 2019 में कुछ ही घंटे के लिए फडणवीस सीएम बने. फिर उनको इस्तीफा देना पड़ा. फिर राज्य में महाविकास अघाड़ी गठबंधन बना और उद्धव ठाकरे सीएम बने. फिर साल 2022 में शिवसेना में टूट हुई और एकनाथ शिंदे सीएम और देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बने. राज्य की राजनीति में बीते पांच साल में काफी कुछ घटा. क्यों देवेंद्र फडणवीस अलग हैं? देवेंद्र फडणवीस का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में 22 जुलाई 1970 को हुआ था. साल 2013 में वे महाराष्ट्र में बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष बन गए और अगले साल 2014 में पहली बार सीएम बने. फडणवीस जब पहली बार सीएम बने थे तो उन्होंने अपने से बड़े कई दिगग्ज नेता जैसे विनोद तावड़े और नितिन गडकरी जैसों को पछाड़ा था. उनके नेतृत्व कुशलता को देखकर ही पीएम मोदी और देश के मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र का सीएम बनाया था. देवेंद्र फडणवीस उस पर खड़े उतरे और विपरीत परिस्थतियों में भी पार्टी को मजबूत करते रहे. बीमारी से लौटते ही एक्शन में एकनाथ शिंदे, बुलाई ‘आपात बैठक’, अजित पवार रहे ‘गायब’, फडणवीस ने… फडणवीस का इस्तीफा से सीएम बनने की कहानी फडणवीस ब्राह्मण हैं और महाराष्ट्र की राजनीति में ब्रह्मणों का कुछ ज्यादा स्टेक नहीं है. महाराष्ट्र की राजनीति में मराठा समुदाय का राजनीतिक वर्चस्व दूसरी कई जातियों से ज्यादा रहा है. महाराष्ट्र में लंबे समय तक मराठा समुदाय का ही कब्जा रहा है. महाराष्ट्र में तकरीबन 28 प्रतिशथ मराठा आबादी है. अगर अन्य जातियों की आबादी की बात करें तो दलित 12 फीसदी, मुस्लिम 12 फीसदी, आदिवासी 8 फीसदी, ओबीसी 38 फीसदी औऱ ब्राह्मण और अन्य अगड़ी जातियों की आबादी तकरीबन 8 फीसदी के आसपास है. ऐसे में देवेंद्र फडणवीस पर बीजेपी का भरोसा करना महाराष्ट्र पॉलिटिक्स की एक अलग कहानी बयां कर रहा है. जाति कभी क्यों आड़े नहीं आया? ऐसे में देवेंद्र फडणवीस का सीएम चुना जाना बताता है कि योग्यता के आगे जाति का बंधन कोई मायने नहीं रखता. शायद पीएम मोदी ने अपनी कथनी को देवेंद्र फडणवीस जैसे ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाकर सत्य कर दिया है. देवेंद्र फडणवीस के बारे में कहा जाता है कि वह मृदुभाषी के साथ-साथ आम आदमी के लिए हर समय उपलब्ध रहने वाले व्यक्ति हैं. फडणवीस के पास नेतृत्व क्षमता का गुण जबरदस्त है. नितिन गडकरी भी कई मौकों पर ये बात बोल चुके हैं. अभी महाराष्ट्र की राजनीति में इतना उठापटक हुआ. इसके बावजूद भी वह संयम और शांत रहकर एकनाथ शिंदे के साथ संवाद बना रहे थे. कुलमिलाकर महाराष्ट्र की राजनीति में फडणवीस बीजेपी का उगता हुआ सूरज हैं, जो आने वाले कई वर्षों में प्रकाश देते रहेंगे. देवेंद्र फडणवीस का सियासी सफर सीधे विधायक या सीएम पद से शुरू नहीं हुआ है. वह काफी कम उम्र में एक्टिव पॉलिटिक्स में आ गए थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य, पार्षद, मेयर, प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष के बाद सीएम पोस्ट तक पहुंचे हैं. महाराष्ट्र राजनीति के दिग्गज 83 साल के शरद पवार जब राजनीति में आए थे तो फडणवीस का जन्म भी नहीं हुआ था. जब देंवेंद्र फडणवीस 8 साल के थे तब शरद पवार 38 साल की उम्र में महाराष्ट्र के सीएम बन गए थे. आज वही देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार की राजनीति पर ग्रहण लगा दिया. Tags: Chief Minister, Devendra Fadnavis, Maharashtra News, Maharashtra PoliticsFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 15:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed