बिहार के गांवों का नक्शा ढूंढ रहे तो इस खास जगह पर पहुंचिये और दीजिये 150 रु
बिहार के गांवों का नक्शा ढूंढ रहे तो इस खास जगह पर पहुंचिये और दीजिये 150 रु
Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे के बीच सबसे बड़ा टास्क कागजातों का जुटाना है तो वहीं गांव का नक्शा प्राप्त करना भी एक मुश्किल भरा काम है. लोग पुराने नक्शों को ही जोड़कर किसी तरह काम चलाते रहते हैं. लेकिन बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए अपना स्टॉल लगाया है जहां मात्र 150 रुपये देकर नक्शा लिया जा सकता है. पूरी डिटेल आगे खबर में पढ़िये.
हाइलाइट्स अपने गांव के नक्शे के लिए परेशान हैं तो चले जाइए सोनपुर मेला. सोनपुर मेला भी घूमिए और अपने गांव का नक्शा भी प्राप्त कीजिए. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मात्र 150 रुपये में दे रहा गांव का नक्शा.
सोनपुर. बिहार में जमीन सर्वेक्षण का काम चल रहा है जिसमें जमीन मालिक अपने खेत से जुड़े हर कागजात की खोज में लगे हुए हैं. इसमें गांव के खेत का नक्शा भी शामिल है जिसे पाने के लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. लेकिन, अब राजस्व भूमि सुधार विभाग ने जमीन मालिकों की समस्या को देखते हुए सोनपुर मेला में विभाग का स्टॉल लगाकर हर गांव की जमीन का नक्शा उपलब्ध करा रहा है वो भी काफई कम दाम पर. इसे लेने के लिए लोग स्टॉल पर भारी भीड़ लग रही है बावजूद इसके आसानी से नक्शा प्राप्त हो रहा है.
दरअसल, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का सोनपुर मेला में लगा स्टॉल मेला घूमने आनेवालों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. स्टॉल पर आने वाले लोग अपने गांव का नक्शा सरकार द्वारा निर्धारित दर पर प्राप्त कर रहे हैं. स्टॉल पर जुट रही भारी भीड़ के बावजूद लोगों को अपना नक्शा प्राप्त करने के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ रहा है. राजस्व नक्शों की बिक्री के लिए स्टॉल में 2 काउंटर बना हुआ है. सुबह से ही दोनों काउंटर पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. दोनों काउंटरों पर सीएस, आरएस, चकबंदी एवं म्युनिसिपल सर्वे नक्शा उपलब्ध है. इनकी संख्या 136000.00 के करीब है.
इन नक्शों को 150 रुपये प्रति शीट का भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है. भुगतान नकद किया जाता है. छोटे गांव का नक्शा एक शीट में जबकि बड़े गांव का नक्शा एक से अधिक शीट में मिलता है. मेला घूमने आनेवाला कोई भी रैयत 150 रूपये प्रति शीट के हिसाब से भुगतान करके अपने गांव का नक्शा हासिल कर सकता है. बता दें कि नक्शा प्राप्त करने से पहले आपको 10 रूपये की पर्ची पर अपना डिटेल्स यानी खाता, खेसरा, गांव का नाम, राजस्व थाना नंबर, अंचल और जिला का नाम भरना पड़ता है. इस पूरी प्रक्रिया में हरेक आवेदक को औसतन 10 मिनट का समय लग रहा है.
जानकारी के अनुसार, मेला के उद्घाटन के बाद से अब तक 2842 लोगों द्वारा 7177 शीट्स के लिए आवेदन दिया है और इससे भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय को 1076550.00 रूपयों की आय हुई है. सोनपुर मेला स्टॉल के अलावा वसुधा केन्द्र और निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर राजस्व नक्शों की डोर स्टेप डिलीवरी सेवा के जरिए नक्शों का घर बैठे मंगाया जा सकता है.
Tags: Bihar Government, Nitish GovernmentFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 14:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed