महाराष्ट्र: आदित्य ठाकरे ने कहा शिंदे सरकार का ध्यान गंदी राजनीति पर है
महाराष्ट्र: आदित्य ठाकरे ने कहा शिंदे सरकार का ध्यान गंदी राजनीति पर है
कोंकण क्षेत्र की चार दिवसीय यात्रा के दौरान शिवसेना के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि शिंदे सरकार का ध्यान 'गंदी राजनीति' पर है, जनता के कल्याण पर नहीं. उन्होंने कहा कि ये राजनीति का नाटक एक से डेढ़ महीने में ख़तम हो जायेगा. महारष्ट्र विश्वासघातियों का साथ नहीं देता है.
हाइलाइट्सआदित्य ठाकरे कोंकण के चार दिवसीय यात्रा पर आएं है. जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के साथ विश्वासघात हुआ है. शिंदे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये' गन्दी राजनीति' का खेल एक से डेढ़ महीने ही चलने वाला है.
सिंधूदुर्ग. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने सोमवार को कहा कि राज्य में विश्वासघात को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाता, इसलिए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार निश्चित रूप से गिर जाएगी. कोंकण क्षेत्र की चार दिवसीय यात्रा के दौरान शिवसेना के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार का ध्यान ”गंदी राजनीति” पर है, जनता के कल्याण पर नहीं.
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ने शिंदे सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ”एक-डेढ़ महीने तक यह पूरा राजनीतिक नाटक चलेगा. सरकार निश्चित रूप से गिर जाएगी. महाराष्ट्र विश्वासघात को बर्दाश्त नहीं करता.” उन्होंने कहा कि राज्य में मूसलाधार बारिश हुई और बाढ़ आई, लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं हुई.
गौरतलब है कि शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 40 विधायकों ने पिछले महीने शिवसेना से बगावत कर दी थी, जिसके चलते उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Aditya thackeray, Eknath Shinde, Shiv senaFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 16:56 IST