तेजस सुपरफास्‍ट से कर रहे थे सफर अटेंडेंट से कर दी एक डिमांड फिर मची खलबली

Tejas Express News: इंडियन रेल ने पिछले कुछ सालों में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में सुधार के साथ ही सेवाओं को अपडेट किया है. LHB कोच के इस्‍तेमाल से ट्रेन की स्‍पीड काफी वृद्धि हुई है. तमाम तरह की प्रीमियम ट्रेनों में इसी कोच का प्रयोग किया जा रहा है.

तेजस सुपरफास्‍ट से कर रहे थे सफर अटेंडेंट से कर दी एक डिमांड फिर मची खलबली
नई दिल्‍ली/मुंबई. भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क का लगातर विस्‍तार किया जा रहा है. इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के साथ ही सर्विसेज को भी अपग्रेड किया जा रहा है. खासकर पटरियों को हाई-स्‍पीड ट्रेन के योग्‍य बनाया जा रहा है, ताकि मॉडर्न ट्रेनें भी इन ट्रैक पर दौड़ सकें. यही वजह है कि अब वंदे भारत जैसी सेमी हाई-स्‍पीड ट्रेनें भी पटरियों पर सरपट भाग रही हैं. तेजस जैसी ट्रेनों ने पैसेंजर्स के मन में अलग जगह बनाई है. इसी प्रीमियम तेजस सुपरफास्‍ट ट्रेन में एक अजब सी घटना हुई है. एक पैसेंजर ने तेजस एक्‍सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहा था. उन्‍होंने अटेंडेंट से चाय की डिमांड की थी. अटेंडेंट ने चाय न होने की बात कहते हुए देने से इनकार कर दिया. इससे नाराज यात्री ने रेल मंत्री को टैग करते हुए X पर पोस्‍ट किया और इसकी शिकायत की. इसके बाद पैसेंजर को झट से चाय उपलब्‍ध करा दी गई. यह मामला मुंबई सीएसएमटी मडगांव तेजस एक्‍सप्रेस ट्रेन का है. मडगांव तेजस एक्सप्रेस (ट्रेन संख्‍या 22120/22119) से ट्रैवल कर रहे यात्री सूर्यांश ने यात्रा के दौरान चाय का ऑर्डर किया. उन्‍होंने ट्रेन के अटेंडेंट से चाय की डिमांड की थी. इसपर अटेंडेंट ने उन्हें बताया कि ट्रेन में चाय उपलब्ध नहीं है. उन्‍हें केवल कॉफी ही दी जा सकती है. निराश यात्री ने इस अनुभव की शिकायत सोशल मीडिया पर कर दी. सूर्यांश ने सोश मीडिया में एक पोस्‍ट किया, जिसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग कर दिया. इसके साथ ही उन्‍होंने इस मामले का समाधान भी मांगा. तेजस एक्‍सप्रेस दौड़ी, एक-एक कर पटरी से उतरने लगे कोच, गाजियाबाद जंक्‍शन पर मच गया हड़कंप …फिर ट्रेन में मची खलबली सूर्यांश की शिकायत के चंद मिनटों के बाद ही रनिंग तेजस ट्रेन में खलबली मच गई. अचानक हलचल होने लगी. शिकायत के कुछ ही मिनटों बाद रेल मंत्रालय ने त्वरित कार्रवाई की और तुरंत यात्री को चाय उपलब्ध कराई. रेलवे के इंस्‍टेंट एक्‍शन से खुश यात्री सूर्यांश ने सोशल मीडिया पर इस त्वरित समाधान की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया और रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव का आभार व्यक्त किया. यह वाकया सोशल मीडिया पर अपने यात्रियों के प्रति रेलवे की तत्परता को दर्शाता है, जहां उच्चाधिकारियों की टैगिंग के बाद समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाता है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में रेलवे ने यह साबित किया कि वे यात्रियों की संतुष्टि और सुविधाओं को लेकर गंभीर हैं. लग्‍जरी ट्रेन है तेजस तेजस ट्रेन लग्‍जरी ट्रेन है. यह ट्रेन अत्‍याधुनिक सुव‍िधाओं से लैस है. इसके दरवाजे ऑटोमेटिक ओपन और क्‍लोज होते हैं. इसके अलावा इस ट्रेन में अटेंडेंट भी होते हैं जो पैसेंजर्स को डिमांड के अनुसार चीजें उपलब्‍ध कराई जाती हैं. इस ट्रेन की स्‍पीड भी आम ट्रेनों से ज्‍यादा है. तेजस एक्‍सप्रेस 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है. हालांकि, इसकी ऑपरेटिंग स्‍पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है. Tags: Ashwini Vaishnaw, Indian Railway news, Tejas Express TrainFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 21:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed