आरोप: RSS पर लगे बैन उलेमा बोर्ड ने कांग्रेस को थमाई 17 मांगों की लिस्ट और

Maharashtra Elections 2024: एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं. बीजेपी ने एमवीए पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने उलेमा बोर्ड की लिस्ट में लिखी गई मांगों में से कुछ को मान भी लिया है.

आरोप: RSS पर लगे बैन उलेमा बोर्ड ने कांग्रेस को थमाई 17 मांगों की लिस्ट और
मुंबई. महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता किरीट सोमैया ने कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है कि ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महाराष्ट्र ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के पास 17 मांगों की लिस्ट भेजी है. उनमें से एक मांग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने की भी है. इस मांग को कांग्रेस ने मान लिया है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और कांग्रेस की सरकार आते ही आरएसएस पर प्रतिबंध लगेगा. ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महाराष्ट्र ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के पास 17 मांगों की लिस्ट भेजी है. उनमें से एक मांग आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की भी है. इस मांग को कांग्रेस ने मान लिया है.” बता दें कि इससे पहले उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की रिपोर्ट पर भी रिएक्शन दिया था, जिसमें दावा किया गया था कि मुंबई में बांग्लादेशी और रोहिंग्या समुदायों की संख्या बढ़ रही है. ये बढ़ती संख्या शहर की सामाजिक-अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही है. उन्होंने रिपोर्ट की एक कॉपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर की और लिखा, ‘मुंबई में 2051 तक 54 प्रतिशत कम हो जाएगी हिंदू आबादी, बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की तादाद बढ़ रही है.’ भाजपा नेता ने वीडियो शेयर कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं एक हैं तो सेफ है. यह जो टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की रिपोर्ट आई है. इसमें कहा गया है कि मुंबई में 2051 तक 54 प्रतिशत तक हिंदू आबादी कम हो जाएगी. आज भी मुंबई के कई इलाके ऐसे हैं जहां सिर्फ बांग्लादेशी मुस्लिम और रोहिंग्या मुस्लिम दिखाई दे रहे हैं. इसलिए राहुल गांधी कहते हैं वोट जिहाद और योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’. ज्ञात हो कि रिपोर्ट में कहा गया है कि 1961 से अब तक हिंदुओं की आबादी 88 फीसदी से 2011 में 66 फीसदी तक आ गई है, जबकि मुस्लिम आबादी 1961 में 8 फीसदी से 2011 में 21 फीसदी तक बढ़ गई है. अनुमान है कि 2051 तक हिंदू आबादी 54 फीसदी से कम हो जाएगी और मुस्लिम आबादी में लगभग 30 फीसदी की वृद्धि होगी. Tags: BJP, Congress, Maharashtra election 2024FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 22:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed