OMG! कोरोनाकाल में खोई बिल्ली दो साल बाद पहुंची अपने घर मालकिन को देखते ही दौड़कर पहुंच गई पास
OMG! कोरोनाकाल में खोई बिल्ली दो साल बाद पहुंची अपने घर मालकिन को देखते ही दौड़कर पहुंच गई पास
Kerala News: केरल के कोट्टयम में रथीश नाम की एक पालतू बिल्ली दो साल बाद अपने मालिक के घर लौटी है. इतने लंबे समय बाद बिल्ली के अचानक पापस अपने मालिक के घर वापस लौट आने पर सभी हैरान रह गए. बिल्ली लगभग दो साल बाद पुथुपल्ली शहर में अपने मालिक के घर लौटी तो उसके मालिक की खुशी का ठिकाना नहीं है. वह कोरोनाकाल से घर से लापता थी.
हाइलाइट्सउषम्मा ने कहा- ‘चार साल पहले बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया था और उसका पैर टूट गया था'दो साल से लापता बिल्ली वापस गांव लौट आई और सीधे अपने मालिक के घर पहुंच गई
कोट्टयम. केरल के कोट्टयम रतीश नाम की एक पालतू बिल्ली दो साल बाद अपने मालिक के घर लौट आई. इतने लंबे समय बाद बिल्ली के अचानक वापस अपने घर वापस लौट आने पर सभी लोग हैरान रह गए. बिल्ली को लगभग दो साल बाद देखकर उसकी मालकिन की खुशी का भी ठिकाना नहीं है. वह कोरोनाकाल से घर से लापता थी.
उसकी मालकिन उषम्मा ने वर्ष 2016 में इस बिल्ली को गोद लिया था और मलयालम फिल्म कट्टप्पनैले में ऋतिक रोशन के एक डायलॉग ‘उनारू रतीश‘ के नाम पर इसका नाम रखा था. वह करीब 2 साल बाद अपने मालिक के पास पुथुपल्ली टाउन में वापस आ गई है तो परिवार उसे देखकर खुश है. बताया गया है कि 4 साल पहले इस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उसकी टांग में चोट आई थी. इसके बाद बिल्ली की सर्जरी की गई, लेकिन फिर कुछ समय बाद बिल्ली अचानक गायब हो गई.
बिल्ली के खो जाने के बाद परिवार के लोगों ने बिल्ली को काफी खोजा था, लेकिन बिल्ली नहीं मिली. कोई नहीं जानता था कि आखिर बिल्ली के साथ क्या हुआ. बिल्ली को वापस पाकर उषम्मा ने कहा- ‘चार साल पहले बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया था और उसका पैर टूट गया था. इसके बाद बिल्ली की सर्जरी हुई थी. दुर्भाग्य से सर्जरी के कुछ समय बाद रतीश गायब हो हो गई. परिवार परेशान था और नहीं जानता था कि उनके पालतू जानवर का क्या होगा.’
न्यूज एजेंसी के अनुसार दो साल से लापता बिल्ली वापस गांव लौट आई और सीधे अपने मालिक के घर पहुंच गई. उषम्मा को देखते ही वह दौड़कर उसके पास गई और उसके हाथ को सूंघने लगी. उषम्मा अपनी बिल्ली को अपने पास देखकर काफी खुश हो गई. उसने कहा, ‘मेरी बिल्ली दो साल पहले कोविड-19 के दौरान लापता हो गई थी. अब वह हमारे घर लौट आई है और हम खुश हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Kerala News, OMGFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 17:32 IST