किसानों की जमीन पर वक्फ की नजर! 100 लोगों को भेज दिया नोटिस कहा- खाली करो
किसानों की जमीन पर वक्फ की नजर! 100 लोगों को भेज दिया नोटिस कहा- खाली करो
Maharashtra News: महाराष्ट्र में वक्फ बोर्ड और सरकार का विवाद बढ़ गया है. वक्फ बोर्ड ने लातूर जिले में 100 से अधिक किसानों को 300 एकड़ जमीन के लिए नोटिस जारी किया है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम किसी साथ अन्याय नहीं होने देंगे. विपक्ष ने भी सरकार पर हमला बोला है.
मुंबई: महाराष्ट्र के लातूर में चौंकाने वाली खबर सामने आई है. वक्फ बोर्ड ने शनिवार को 7 दिसंबर लातूर जिले में 100 से अधिक किसानों को नोटिस भेजा है. बोर्ड ने उनकी जमीन लेने की मांग की है, जिस पर वे पीढ़ियों से खेती करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘छत्रपति संभाजीनगर में महाराष्ट्र राज्य वक्फ न्यायाधिकरण में दावा दायर किया गया है और 300 एकड़ की कुल जमीन वाले 103 किसानों को नोटिस जारी किए गए हैं.’ वहीं, नोटिस के बाद महाराष्ट्र की राजनीतिक भूचाल आ गया है. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने वादा किया है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. कांग्रेस ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में किसानों की सरकार नहीं है.
तुकाराम कंवटे नामक एक किसान ने कहा, ‘ये जमीनें हमें पीढ़ियों से विरासत में मिली हैं. ये वक़्फ की संपत्ति नहीं हैं. हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र सरकार हमें न्याय दे. इस मामले पर अदालत में दो सुनवाई हो चुकी हैं और अगली सुनवाई 20 दिसंबर को है.’ वहीं, लातूर जिला वक्फ ऑफिस से प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बीच कुछ मुद्दे थे. उनमें से एक ने वक्फ न्यायाधिकरण से संपर्क किया, जिसके बाद न्यायिक निकाय ने ग्रामीणों को नोटिस जारी किए.
बोर्ड ने क्या कहा
वक्फ ऑफिस ने कहा, ‘वक्फ बोर्ड एक स्वायत्त निकाय है, जबकि वक्फ न्यायाधिकरण एक न्यायिक निकाय है. इन नोटिसों को जारी करने में वक्फ बोर्ड की कोई सीधी भूमिका नहीं है. काजी ने टीओआई को बताया कि तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. हमें संदेह है कि किसानों में अनावश्यक दहशत पैदा करने के लिए ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर मामला बोर्ड के सामने लाया जाता है, तो वह कानूनी चैनलों के माध्यम से इसकी गहन समीक्षा करेगा. काजी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि वक्फ बोर्ड के खिलाफ जारी किए गए बयान वापस लिए जाएं. अन्यथा, हम उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे.’
आई भूचाल
वहीं, किसानों के जमीन के लिए उपजे विवाद के बाद महाराष्ट्र की राजनीति भूचाल आ गई. जहां विपक्ष महाराष्ट्र सरकार पर जमकर बरस रही है. कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र में किसानों की सरकार नहीं है. वहीं, महायुति सरकार के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि है कि हम किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.
Tags: Maharashtra News, Mumbai News, Waqf BoardFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 10:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed