किस कंपनी का ब्रांड मूल्‍य सबसे ज्‍यादा 4 नंबर तक कोई सरकारी कंपनी नहीं

Most Valuable Brand : देश के सबसे कीमती ब्रांड की बात की जाए तो टॉप 10 में सिर्फ 2 सरकारी कंपनियां आती हैं. इतना ही नहीं 4 नंबर तक तो सिर्फ प्राइवेट कंपनियों के ही नाम हैं. इस बार लिस्‍ट में फाइनेंस कंपनियों ने जलवा बना रखा है.

किस कंपनी का ब्रांड मूल्‍य सबसे ज्‍यादा 4 नंबर तक कोई सरकारी कंपनी नहीं
नई दिल्‍ली. क्‍या आपको पता है कि देश की किस कंपनी का ब्रांड मूल्‍य सबसे ज्‍यादा है. जाहिर है कि आपके जेहन में किसी सरकारी नवरत्‍न कंपनी का नाम आएगा, लेकिन सच इससे बिलकुल परे है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस बार जारी लिस्‍ट में टॉप 10 में सिर्फ 2 ही सरकारी कंपनियां शामिल हैं, उसमें पहली कंपनी 5वें पर और दूसरी 10वें पायदान पर आती है. विपणन आंकड़े और विश्लेषण से जुड़ी कंपनी कांतार ब्रांड्ज ने यह रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, देश के शीर्ष 75 मूल्यवान ब्रांड का संयुक्त मूल्यांकन 19 प्रतिशत बढ़कर 450.5 अरब डॉलर (करीब 38 लाख करोड़) हो गया है. विपणन आंकड़े और विश्लेषण से जुड़ी कंपनी कांतार ब्रांड्ज के अनुसार, भारत की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) लगातार तीसरे साल सबसे मूल्यवान ब्रांड बनी रही. इसके बाद एचडीएफसी बैंक, एयरटेल, इन्फोसिस और एसबीआई का नाम आता है. किस कंपनी का कितना मूल्‍य रिपोर्ट में कहा गया है कि टीसीएस का ब्रांड मूल्य 49.7 अरब डॉलर (करीब 4.17 लाख करोड़ रुपये) रहा. यह पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है. ब्रांड मूल्य में वृद्धि का प्रमुख कारण विशेष रूप से कृत्रिम मेधा (एआई) के क्षेत्र में नवोन्मेष और डिजिटल परिवर्तन में निवेश है. पिछले वर्ष के दौरान 54 ब्रांड ने सालाना आधार पर अपने ब्रांड मूल्य को बढ़ाया है. साथ ही सभी कारोबारी क्षेत्रों के ब्रांड ने वृद्धि को गति दी है. फाइनेंस कंपनियों का रहा दबदबा सूची में वित्तीय सेवा से जुड़े ब्रांड का दबदबा है. इसमें कुल 17 ब्रांड ने समग्र ब्रांड मूल्य रैंकिंग में 28 प्रतिशत का योगदान दिया है. एचएफडीसी बैंक 38.3 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक 18 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ पांचवें स्थान पर है. आईसीआईसीआई बैंक 15.6 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ छठे स्थान और एलआईसी 11.5 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ 10वें स्थान पर है. जोमैटो में बड़ा उछाल खाना ऑर्डर करने के ऑनलाइन मंच जोमैटो में सबसे तेज वृद्धि हुई है. इसका ब्रांड मूल्य दोगुना होकर 3.5 अरब डॉलर हो गया है और यह 31वें स्थान पर रहा. इसके ब्रांड मूल्य में वृद्धि का कारण नवोन्मेष पर जोर और तेजी से सामान पहुंचने के कारोबार में विस्तार है. वाहन क्षेत्र में मारुति सुजुकी का दबदबा रहा और यह 17वें स्थान पर है. इसके बाद बजाज ऑटो 20वें, महिंद्रा एंड महिंद्रा के ब्रांड मूल्यांकन में 78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और वह 30वें स्थान पर है. इस साल की रैंकिंग 108 श्रेणियों में 1,535 ब्रांड पर 1.41 लाख प्रतिभागियों की राय पर आधारित है. Tags: Business news, Ratan tata, SBI BankFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 09:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed