नरेश मीणा की रिहाई को लेकर जुटी महापंचायत भजनलाल सरकार को दी बड़ी चेतावनी
नरेश मीणा की रिहाई को लेकर जुटी महापंचायत भजनलाल सरकार को दी बड़ी चेतावनी
Tonk SDM Thappad Kand : टोंक के देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोपी निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा की रिहाई की मांग जोर पकड़ गई है. नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को सवाई माधोपुर के चौथ के बरवाड़ा में महापंचायत जुटी.
सवाई माधोपुर. टोंक जिले की उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में हुए थप्पड़ कांड के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजे गए नरेश मीणा की रिहाई को मांग को लेकर महापंचायत ने बड़ी चेतावनी दी है. यह महापंचायत रविवार को सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित मीणा धर्मशाला के पास हुई. किसान महासभा की ओर से सर्व समाज महापंचायत का आयोजन किया गया था. महापंचायत में मुख्य वक्ता के रूप में कांग्रेस नेता पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल शामिल हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में आए युवाओं ने साफ-साफ कह दिया कि यदि नरेश मीणा के साथ इंसाफ नहीं हुआ तो जल्द ही राजस्थान में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
महापंचायत को देखते हुए चौथ का बरवाड़ा में रविवार को सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे. किसी भी हालत से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई थी. दोपहर में महापंचायत शुरू हुई. उसमें बड़ी संख्या में युवा नेताओं ने भाग लिया. मुख्य वक्ता प्रहलाद गुंजल ने कहा कि जनता की मांग है कि 15 तारीख तक नरेश मीणा एवं उनके साथियों को इंसाफ दिया जाए नहीं तो युवा वर्ग 17 तारीख से राजस्थान की सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएगा.
समरावता में हुआ अत्याचार अंग्रेजी राज की यादें ताजा करता है
गुंजल ने कहा कि समरावता में प्रशासन ने वह कार्य किया है जो जलियांवाला बाग में भी नहीं हुआ था. ऐसे में सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी है. समरावता में हुआ अत्याचार अंग्रेजी राज की यादें ताजा करता है. गुंजल ने कहा कि सरकार नहीं सुनेगी तो अब आर पार की लड़ाई होगी. पूर्व आईएएस टीकाराम मीणा ने चुनाव के दौरान अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की ओर से की गई गलतियों के बारे में विस्तार से लोगों को बताया.
समाज चैन की नींद नहीं सोएगा
कार्यक्रम में पूर्व अधिकारी केसी घुमरिया ने भी कहा कि जब तक इस मामले में इंसाफ नहीं मिलता और न्यायिक जांच नहीं हो जाती तब तक पूरा समाज चैन की नींद नहीं सोएगा. आंदोलन लगातार जारी रहेगा. महापंचायत में कई जिलों से बड़े पदाधिकारी शामिल हुए. महापंचायत में सरकार को चेताया गया कि नरेश मीणा सहित अन्य युवाओं को नहीं छोड़ा गया तो बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए भजनलाल सरकार जिम्मेदार होगी. कार्यक्रम में किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा भी मौजूद रहे.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Big news, Kisan MahapanchayatFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 10:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed