ससुराल पाक मायका हिन्दुस्तान कौन है 2 बच्‍चों की मां नगमा जो बन गई सनम खान

Sanam Khan Paksitan Love Story:सनम खान और नगमा नूर मकसूद आलम की पहली शादी 2012 में हुई थी और उस दौरान उनके पति उत्तर प्रदेश में रहते थे. पहले पति से उनको दो बचे हुए थे, लेकिन पति कोई भी काम नहीं करता था इसलिए रोजाना घर में मारपीट हुआ करती थी. इससे परेशान होकर वह अपने मायके अपने मां के पास आ गई और यहां पर उसकी मां ने उसके पति को भी बुलाया.

ससुराल पाक मायका हिन्दुस्तान कौन है 2 बच्‍चों की मां नगमा जो बन गई सनम खान
ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे इलाके में सनम खान उर्फ नगमा नूर मकसूद आलम पाकिस्तान के अबोटा में बशीर अहमद के साथ शादी रचाई. सनम खान उर्फ नगमा नूर मकसूद आलम सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हो गई और यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. सनम खान ने बताया क‍ि सोशल मीडिया के माध्यम से हम व्हाट्सएप पर आए और व्हाट्सएप से हम रोजाना बातें किया करते थे. जब हमारी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई तो मैंने और बशीर अहमद के परिवारवालों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की और फिर शादी हमने कर ली. सनम खान और नगमा नूर मकसूद आलम की पहली शादी 2012 में हुई थी और उस दौरान उनके पति उत्तर प्रदेश में रहते थे. पहले पति से उनको दो बचे हुए थे, लेकिन पति कोई भी काम नहीं करता था इसलिए रोजाना घर में मारपीट हुआ करती थी. इससे परेशान होकर वह अपने मायके अपने मां के पास आ गई और यहां पर उसकी मां ने उसके पति को भी बुलाया. नगमा के पर‍िवार ने द‍िया पहले पत‍ि को ऑफर यहां पर नगमा नूर की माने तो उसके पति को उसके पर‍िवार ने कहा क‍ि हम आपको पैसे देते हैं और यहां पर आप अपना कोई धंधा शुरू कीजिए लेकिन उसने यहां पर भी कोई भी काम नहीं किया. आखिर में नगमा ने निर्णय लिया कि हम अलग हो जाते हैं और 2015 में वह दोनों अलग हो गए. नगमा ने अपना नाम ऑनलाइन चेंज करवा कर सनम करवा लिया. इसके बाद 2015 में आधार कार्ड पर अपना नाम सनम करवा लिया और अपने मां के पास रहने लगी. नगमा ने की ऑनलाइन शादी नगमा ने बताया कि 2021 में कोरोना काल के दौरान नगमा की सोशल मीडिया के माध्यम से पाक‍िस्‍तान के अबोटा में रहने वाले बशीर अहमद से फेसबुक पर मुलाकात हुई. इसके बाद यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. 2023 में नगमा और पाकिस्तान के बशीर अहमद ने शादी का निर्णय लिया. इसके बाद नगमा ने भारत दूतावास में वीजा के लिए अप्लाई किया, लेकिन पाकिस्तान होने की वजह से उन्हें जल्दी वीजा नहीं मिल रहा था. 6 से 9 महीने के बाद नगमा को भारतीय दूतावास की तरफ से वीजा अप्लाई होता है और वह अपने दो बच्चों के साथ पाकिस्तान के अबोटा में रहने वाले बशीर अहमद से मिलने के लिए रवाना हो जाती. लेकिन उसके पहले ही भारतीय दूतावास ने उन्हें कहा कि आपको अगर शादी के लिए जाना है तो आपको ऑनलाइन पहले शादी रचानी होगी तभी आप जा सकते हो. इसके बाद सनम खान ने ऑनलाइन पाकिस्तान के रहने वाले बशीर अहमद के साथ शादी रचाई और फिर वही सारे डॉक्यूमेंट उन्होंने पाकिस्तान के बॉर्डर पर चेकिंग करवाएं और वहा सनम पाकिस्तान के बशीर के साथ पिछले दो महीने से रह रही है लेकिन अभी कुछ दिन से सनम खान अपनी मां की तबीयत बिगड़ने की वजह से उसने वीजा लेकर पाकिस्तान से महाराष्ट्र के ठाणे इलाके में अपने माता से मिलने आई है और उनका इलाज ठाणे में करवा रही है. सनम खान उर्फ नगमा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग की है कि मैं सारे सही डॉक्यूमेंट के माध्यम से पाकिस्तान गई और वहां पर अपने मर्जी से शादी रचाई. उन्‍होंने कहा क‍ि हमारे दोनों माता-पिता इस शादी से राजी है. आगे भी मेरा आना-जाना लगा रहेगा. भारत में इसलिए मेरी केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग है की जो भी मेरा वेरिफिकेशन है उसे एक ही बार कर लिया जाए ताकि बार-बार मुझे ऐसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े, क्योंकि मेरा ससुराल पाकिस्तान में और मायका हिन्दुस्तान में है. Tags: Love Story, Maharashtra latest newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 19:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed