Exclusive: शरद पवार ने 6 पार्टियां तोड़ी… खूब गरजे फडणवीस वोट जिहाद पर भी प्र
Exclusive: शरद पवार ने 6 पार्टियां तोड़ी… खूब गरजे फडणवीस वोट जिहाद पर भी प्र
Devendra Fadnavis Exclusive Interview: देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र चुनाव के बीच न्यूज18 इंडिया से ढक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान शरद पवार से लेकर वोट जिहाद, मराठा आरक्षण जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी बात कही. बंटोगे तो कटोगे जैसे मुद्दे पर अजित पवार की नाराजगी पर भी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने अपना रुख साफ किया.
Devendra Fadnavis Exclusive Interview: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने न्यूज18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बात की. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले वोटिंग से पहले उन्होंने शरद पवार पर जमकर हमला बोला. फडणवीस ने कहा कि शरद पवार एक दो नहीं बल्कि कुल छह पार्टियों को अबतक तोड़ चुके हैं. अपनी बेटी को सीएम बनाने के लिए उन्होंने अजित पवार को साइडलाइन कर दिया. बीजेपी नेता ने मराठा आरक्षण और औरंगजेब परस्ती और वोट जिहाद पर भी खुलकरअपनी बात कही.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि महायुति सरकार सत्ता में वापस आएगी. लोकसभा चुनाव में हमने देखा कि मतदाताओं को ‘वोट जिहाद’ के नाम पर गुमराह करने की कोशिश की गई, जिसमें संविधान को खत्म करने के झूठे दावे भी शामिल थे. फतवे जारी किए गए, धार्मिक भावनाओं का हवाला दिया गया, मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अल्लाह के नाम पर शपथ दिलाई गई.’
मराठा आरक्षण
विपक्ष के आरोपों पर डिप्टी सीएम ने कहा कि मुसलमानों को सरकारी योजनाओं का उतना ही लाभ मिला है जिनता बाकी धर्म के लोगों को मिला. इसमें लाडली बहन योजना जैसे कार्यक्रम भी शामिल हैं. तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों ने मुस्लिम समुदाय के लिए कुछ नहीं किया है. वो आज भी पंचर लगाने का काम कर रहे हैं. जब मैं मुख्यमंत्री था, तो मैंने मराठियों के लिए आरक्षण सुनिश्चित किया. महायुति ने अपने घोषणापत्र में ‘मराठा’ शब्द का उल्लेख तक नहीं किया.
शरद पवार पर प्रहार
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘पार्टियों को तोड़ना शरद पवार की खासियत है. उन्होंने छह पार्टियों को तोड़ा है. शरद पवार चाहते थे कि सुप्रिया सुले मुख्यमंत्री बनें जबकि अजित पवार के पास कुछ नहीं बचा है. पारिवारिक मुद्दों के कारण ये पार्टियां टूट गईं.’ सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी जिम्मेदारी पार्टी तय करेगी. अमित शाह जी ने खास तौर पर कहा है कि मुख्यमंत्री पद पर चुनाव के बाद चर्चा होगी. राजनीति में जो पद मिल जाए वो ले लेना चाहिए.
औरगजेब परस्ती
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के औरंगजेब और रजाकरों के बयान पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर ओवैसी यहां आकर औरंगजेब या रजाकारों की तारीफ करते हैं तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. औरंगजेब एक आक्रमणकारी था. भारतीय मुसलमान औरंगजेब को आदर्श नहीं मानते. मुस्लिम आरक्षण डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के सिद्धांतों के खिलाफ है, जिन्होंने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए. धार्मिक आधार पर आरक्षण का वादा करने वाला कोई भी व्यक्ति मतदाताओं को गुमराह कर रहा है.
बंटोगे तो कटोगे…
उन्होंने महायुति में टूट के सवाल पर कहा कि तीनों दलों में को कोई समस्या नहीं है. अजित पवार के राजनीतिक सफर में अलग-अलग अनुभव और भावनाएं रही हैं और हो सकता है कि उन्होंने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ को गलत समझा हो. हम उनसे इस बारे में बात करेंगे. अजित पवार और शिवसेना ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि हमने नहीं क्योंकि हमारे पास मुस्लिम समुदाय से उपयुक्त उम्मीदवार नहीं थे.
Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 10:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed