दिल्ली में सांसों पर प्रदूषण का पहरा 350 पहुंचा AQI रोहतक-नोएडा का बुरा हाल
दिल्ली में सांसों पर प्रदूषण का पहरा 350 पहुंचा AQI रोहतक-नोएडा का बुरा हाल
Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली के सप्ताह में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही. दिल्ली में सुबह 7 बजे शहर में कुल AQI 330 दर्ज किया गया. वहीं देश के अन्य शहरों का भी यही हाल रहा. जानिए देश के अन्य टॉप 10 प्रदूषित शहर का AQI.
नई दिल्ली: ठंड से पहले दिल्ली में प्रदूषण ने एक बार फिर पांव पसार लिया है. राष्ट्रीय राजधानी में दिवाली के सप्ताह में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही. SAFAR के आंकड़ों के अनुसार सुबह 7 बजे शहर में कुल AQI 330 दर्ज किया गया. राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 300 से अधिक रही, जबकि कुछ इलाकों में AQI 350 से अधिक रहा. हवा की गुणवत्ता मॉनिटर करने वाली वेबसाइट https://www.aqi.in/ के अनुसार दिल्ली की आबोहवा लगातार दूसरे दिन भी खराब रही है.
AQI के ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंचने पर भाजपा ने दिल्ली की आप सरकार पर निशाना साधा. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह शहर में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने में “पूरी तरह विफल” रही है. उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण बढ़ने के कारण स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है और बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. गुप्ता ने आप पर यमुना नदी को साफ करने के झूठे वादे करने का आरोप लगाया और दावा किया कि यह पहले की तरह ही प्रदूषित है.
हालांकि, AAP ने दावा किया कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश और हरियाणा द्वारा नदी में बड़ी मात्रा में औद्योगिक अपशिष्ट जल छोड़े जाने के कारण यमुना में प्रदूषण बढ़ रहा है. उल्लेखनीय है कि प्रदूषण की समस्या को उजागर करने के लिए यमुना नदी में डुबकी लगाने वाले दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं, Aqui.in/winter-air-pollution-ranking 2024 ने देश के टॉप 10 शहरों का एक्यूआई रैंक जारी किया है. इस लिस्ट में आज दिल्ली टॉप पर है. दुनिया की AQI की रैंकिं की बात करें तो दिल्ली दूसरे नबंर पर है. आइए जानते हैं भारत के टॉप 10 खराब AQI वाले शहर- भारत के टॉप 10 खराब AQI वाले शहर. दिल्ली- 344 रोहतक-316 नोएडा-297 फरीदाबाद-292 मुजफ्फरनगर-288 गाजिबाद-288 सोनीपत-283 गोरखपुर-254 हापुर-240 गुरगांव-238
Tags: Air Pollution AQI Level, Delhi air pollutionFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 10:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed