मुंबई में दाऊद इब्राहिम की फैक्‍ट्री रडार में आया अंडरवर्ल्‍ड डॉन का करीबी

ड्रग्स के इस काले कारोबार का किंगपिन दाऊद का खास गुर्गा सलीम डोला निकला. पुलिस के मुताबिक, डोला की निगरानी में ही ड्रग्स की ये फैक्ट्रियां चल रही थीं, जहां से पूरे महाराष्ट्र के अलावा गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश तक ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी.

मुंबई में दाऊद इब्राहिम की फैक्‍ट्री रडार में आया अंडरवर्ल्‍ड डॉन का करीबी
मुंबई. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भले ही पाकिस्तान में छुपा बैठा है, लेकिन उसने भारत के कई राज्यों में ड्रग्स का पूरा जाल बिछा रहा है. मीरा भायंदर पुलिस ने बुधवार ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ते हुए डी कंपनी के इस ड्रग्स कारोबार का भंडाफोड़ किया. इस ड्रग्स की कीमत 350 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दरअसल ठाणे के घोड़बंदर रोड इलाके में पुलिस ने ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. उनसे हुई पूछताछ में डी कंपनी की ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. इस मामले में पुलिस के भी कान खड़े हो गए और उसने तुरंत एक्शन लेते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 6 की तलाश जारी है. ड्रग्स रैकेट का किंगपिन सलीम डोला ड्रग्स के इस काले कारोबार का किंगपिन दाऊद का खास गुर्गा सलीम डोला निकला. पुलिस के मुताबिक, डोला की निगरानी में ही ड्रग्स की ये फैक्ट्रियां चल रही थीं, जहां से पूरे महाराष्ट्र के अलावा गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश तक ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी. यह भी पढ़ें- हाथरस कांड वाले भोले बाबा की थी प्राइवेट आर्मी, पहले भी किए कई कांड… भाई की मौत से बदली जिंदगी मुंबई के पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडेय ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘हमने इस कारवाई में अब तक 327 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है. इसके साथ ही ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जिसे दाऊद इब्राहीम का खास गुर्गा सलीम डोला ऑपरेट कर रहा था. वह गिरफ्तार किए गए कई गुर्गों के संपर्क में था.’ उन्होंने बताया कि सलीम डोला के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है. वहीं दाऊद इब्राहिम के रोल की भी जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें- ‘भोले बाबा के पीछे दौड़ पड़ी भीड़, और फिर…’ हाथरस कांड के चश्मदीदों ने बताई भगदड़ की वजह दरअसल मई 2024 से मीरा भयंदर पुलिस इस केस पर काम कर रही थी और शुरुआत से ही सलीम डोला पर उसकी नजर थी. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, तेलंगाना के विखाराबाद, गुजरात के सूरत सहित देश के कई अन्य राज्यों में वह यह रैकेट चला रहा था. पुलिस के मुताबिक, सलीम डोला दाऊद का बेहद ही खास गुर्गा है. वह दुबई और तुर्की में बैठकर भारत में फैले दाऊद के ड्रग्स कारोबार को संभालता है. वहीं गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों से डायरेक्ट संपर्क में था. वहीं गुजरात से पकड़े गए आरोपी के पास ही ड्रग्स के सभी पैसे जमा होते थे. Tags: Dawood ibrahim, Drug Cartel, Drug mafiaFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 13:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed