भारत छोड़ो हीट वेव से अब पड़ोसी देश में मच गया हाहाकार मुर्दाघर भरे पड़े!

Pakitan Heatwave news: पड़ोसी देश पाकिस्तान में लू और गर्मी का कहर तबाही मचा रहा है. पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर में भीषण गर्मी के कारण पिछले चार दिनों में कम से कम 450 लोगों की मौत हो गई है. यह हालात हैं कि मुर्दाघरों में और शवों को रखने के लिए जगह नहीं बची है.

भारत छोड़ो हीट वेव से अब पड़ोसी देश में मच गया हाहाकार मुर्दाघर भरे पड़े!
कराची: पड़ोसी देश पाकिस्तान में लू और गर्मी का कहर तबाही मचा रहा है. पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर में भीषण गर्मी के कारण पिछले चार दिनों में कम से कम 450 लोगों की मौत हो गई है. यह हालात हैं कि मुर्दाघरों में और शवों को रखने के लिए जगह नहीं बची है. एक प्रमुख एनजीओ ने बुधवार को यह दावा किया है हालांकि पाकिस्तान ने इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पाकिस्तान का बंदरगाह शहर कराची शनिवार से भयंकर गर्म मौसम की चपेट में है. अगले दिन यानी बुधवार को लगातार तीसरे दिन पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. तटीय इलाकों के हिसाब से यह बेहद खतरनाक है. इस एनजीओ का नाम है ईधी फाउंडेशन. उसका कहना है कि उसे बुधवार को छोड़कर पिछले चार दिनों में कम से कम 427 शव मिले हैं जबकि सिंध सरकार ने मंगलवार को तीन सरकारी अस्पतालों में 23 शव भेजे थे. फाउंडेशन के चीफ  फैसल एधी ने कहा, कराची में हमारे चार मुर्दाघर चल रहे हैं और हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं, जहां हमारे मुर्दाघरों में और शवों को रखने के लिए जगह नहीं बची है. ईधी ट्रस्ट पाकिस्तान में सबसे बड़ा कल्याण फाउंडेशन है और गरीब, बेघर, अनाथ सड़क पर रहने वाले बच्चों, त्यागे गए शिशुओं और पीड़ित महिलाओं को विभिन्न मुफ्त या रियायती सेवाएं प्रदान करता है. उन्होंने कहा, इनमें से कई शव उन क्षेत्रों से आए हैं जहां इस सबसे खराब मौसम में भी भारी लोड शेडिंग हो रही है. ज्यादातर शव बेघर लोगों और सड़कों पर नशा करने वालों के हैं. तेज गर्मी की लहर ने उनकी जान ही ले ली. ये लोग अपना पूरा दिन इलाज की तलाश में खुले में बिताते हैं. मंगलवार को ही उन्हें अपने मुर्दाघर में 135 शव मिले थे और सोमवार को 128 शव मिले थे. कराची वासियों को कई इलाकों में लंबे समय तक लोड शेडिंग का सामना करना पड़ता है, बिजली आपूर्तिकर्ता कराची इलेक्ट्रिक अब दावा कर रही है कि उसे बिजली कटौती का सहारा लेना पड़ रहा है क्योंकि सिंध सरकार को अभी भी 10 अरब रुपये का बकाया चुकाना है Tags: Delhi Rain, Heat Wave, Monsoon news, Pakistan big news, Pakistan newsFIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 11:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed