सलमान खान सगे भाई जितना क्‍लोज बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान की खास डिमांड

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्‍याकांड की गुत्‍थी अभी तक सुलझी नहीं है. लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने हाई-प्रोफाइल मर्डर की जिम्‍मेदारी ली है. इस मामले में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बड़ी बात कही है.

सलमान खान सगे भाई जितना क्‍लोज बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान की खास डिमांड
मुंबई. महाराष्‍ट्र में सत्‍तारूढ़ गठबंधन के महत्‍वपूर्ण घटक दल NCP (अजित पवार गुट) के सीनियर लीडर और प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्‍या से पूरा देश दहल उठा. साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्‍नोई के गुर्गों ने इस हत्‍या की जिम्‍मेदारी लेकर शासन और प्रशासन पर कई सवाल उठा दिए हैं. अब मरहूम बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता की हत्‍या पर कई बातें कही हैं. उन्‍होंने कहा कि इस मामले में स्‍पष्‍ट तौर पर इंटेलिजेंस का फेल्‍योर है. जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उनके पास जो भी और जैसी भी जानकारी थी, वह सब मुंबई पुलिस को बता दी है. पिता की हत्‍या से सदमे में आए जीशान ने कहा कि पिताजी के जाने के बाद वह सीधी तरह से कुछ सोच भी नहीं पा रहे हैं. उन्‍हें समझ नहीं आ रहा है कि आगे अब क्‍या और कैसे करना है. मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए जीशान ने बताया कि पिता के साथ उनकी भी हत्‍या करने की साजिश थी. बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी ने पिता की हत्‍या पर कहा कि यह हंड्रेड परसेंट इंटेलिजेंस फेल्‍योर है. जीशान ने हादसे वाले दिन के पूरे घटनाक्रम के बारे में भी बात की है. उन्‍होंने कहा कि पिता बाबा सिद्दीकी की हत्‍या से कुछ देर पहले वह बांद्रा स्थित अपने ऑफिस से कुछ ही दूरी पर स्थित उडुपी रेस्‍टोरेंट में इडली खाने चले गए थे. वापस लौटने के बाद उन्‍होंने पिता से कुछ देर बात की. जीशान ने बताया कि इसके बाद उनके पिता वहां से जाने लगे. इतने में ही हमलावरों ने अटैक कर उन्‍हें गोली मार दी. बता दें कि गोली लगने के बाद बाबा सिद्दीकी को तत्‍काल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत की पुष्टि कर दी गई थी. ससुराल में छुपा था बाबा सिद्दीकी का हत्यारा, मुंबई में किया मर्डर, भाग कर पहुंच गया लुधियाना ‘सलमान भाई का पूरा सपोर्ट’ बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने जल्‍द न्‍याय दिलाने की मांग की है. बीबीसी हिन्‍दी को दिए इंटरव्‍यू में जीशान ने कहा, ‘एग्‍जेटली क्‍या हुआ, कैसे हुआ…इन सबका पता मुंबई पुलिस अपनी छानबीन में लगाएगी. लेकिन, पिताजी (बाबा सिद्दीकी) के अस्‍पताल पहुंचने से पहले एक सेट नैरेटिव प्‍ले किया गया था. मेरा यही प्रश्‍न था कि पिताजी अस्‍पताल भी नहीं पहुंचे थे और 4 से 5 मिनट के अंदर कुछ चैनल्‍स ने बिश्‍नोई आद‍ि का नाम चलाया था. यह नैरेटिव जल्‍द ही प्‍ले हुआ था. इसके बारे में मुझे कुछ ज्‍यादा पता नहीं है. मुंबई पुलिस से मेरा आग्रह है कि सभी एंगल से मामले की जांच होनी चाहिए.’ बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान से करीबी रिश्‍ता था. इस बाबत पूछे जाने पर जीशान ने कहा कि सलमान भाई इस घटना से काफी अपसेट हुए. वह हमेशा से ही सगे भाई जितना क्‍लोज रहे हैं. पिताजी के जाने के बाद भी भाई (सलमान खान) ने बहुत सपोट दिया है. हमेशा चेक करते रहते हैं. हालचाल लेते रहते हैं. जीशान ने बताया कि सलमान भाई बताते हैं कि उनको रात में नींद नहीं आती है. ‘सलमान भाई का पूरा सपोर्ट’ बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने जल्‍द न्‍याय दिलाने की मांग की है. बीबीसी हिन्‍दी को दिए इंटरव्‍यू में जीशान ने कहा, ‘एग्‍जेटली क्‍या हुआ, कैसे हुआ…इन सबका पता मुंबई पुलिस अपनी छानबीन में लगाएगी. लेकिन, पिताजी (बाबा सिद्दीकी) के अस्‍पताल पहुंचने से पहले एक सेट नैरेटिव प्‍ले किया गया था. मेरा यही प्रश्‍न था कि पिताजी अस्‍पताल भी नहीं पहुंचे थे और 4 से 5 मिनट के अंदर कुछ चैनल्‍स ने बिश्‍नोई आद‍ि का नाम चलाया था. यह नैरेटिव जल्‍द ही प्‍ले हुआ था. इसके बारे में मुझे कुछ ज्‍यादा पता नहीं है. मुंबई पुलिस से मेरा आग्रह है कि सभी एंगल से मामले की जांच होनी चाहिए.’ बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान से करीबी रिश्‍ता था. इस बाबत पूछे जाने पर जीशान ने कहा कि सलमान भाई इस घटना से काफी अपसेट हुए. वह हमेशा से ही सगे भाई जितना क्‍लोज रहे हैं. पिताजी के जाने के बाद भी भाई (सलमान खान) ने बहुत सपोट दिया है. हमेशा चेक करते रहते हैं. हालचाल लेते रहते हैं. जीशान ने बताया कि सलमान भाई बताते हैं कि उनको रात में नींद नहीं आती है. Tags: Ajit Pawar, Lawrence Bishnoi, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 16:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed