इंडिगो की फ्लाइट से आया ऐसा सिग्नल बैंकॉक एयरपोर्ट पर मच गया हड़कंप ATC ने पायलट से कहा- तुरंत वापस आओ
बैंकॉक से मुंबई के लिए टेकऑफ होने वाली फ्लाइट 6E1060 को कुछ देर की उड़ान के बाद वापस बुला लिया गया. इस प्लेन की वापसी की वजह स्क्वॉक 7700 कोड सिग्नल बताई जा रही है. सिग्नल मिलने ही बैंकॉक एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई और प्लेन को वापस सुवर्णभूमि एयरपोर्ट के लिए डाइवर्ट कर दिया गया.