BMC Mayor Reservation Lottery LIVE: SC ST OBC या जनरल किस कैटेगरी से होगा बीएमसी का मेयर कौन मारेगा बाजी आज होगा तय
BMC Mayor Reservation Lottery LIVE: महाराष्ट्र में नगर निगम का चुनाव संपन्न हो चुका है. कौन सी पार्टी या गठबंधन किस नगर निगम में विजय हुआ है, यह भी तय हो गया है. अब बीएमसी समेत अन्य महानगरपालिकाओं में किस कैटेगरी का मेयर होगा, वह भी आज यानी 22 जनवरी 2026 को तय हो जाएगा. कैटेगरी का निर्धारण लॉटरी सिस्टम से होगा.