सब्जियां भरपूर दाम औंधे मुंह गिरे! अलवर में सस्ती सब्जियों से खुश आमजन पर किसान परेशान

Alwar News : अलवर जिले में सब्जी उत्पादन किसानों के लिए नई उम्मीद बनकर उभरा था, लेकिन इस बार यही उम्मीद चिंता में बदलती नजर आ रही है. मौसम अनुकूल रहने और पाला न पड़ने से हरी सब्जियों की पैदावार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. उत्पादन बढ़ने के कारण मंडियों में आवक ज्यादा हुई, जिससे सब्जियों के दाम बुरी तरह गिर गए. सस्ती सब्जियों से आमजन को राहत मिली है, लेकिन किसानों की कमाई पर संकट गहराता दिख रहा है.

सब्जियां भरपूर दाम औंधे मुंह गिरे! अलवर में सस्ती सब्जियों से खुश आमजन पर किसान परेशान