चुनाव से पहले दिल्ली सरकार का DTC कर्मियों को बड़ा तोहफा बढ़ेगा वेतन और
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार का DTC कर्मियों को बड़ा तोहफा बढ़ेगा वेतन और
DTC Drivers, Conductors Salary: दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना ने चुनाव के पहले साफ कहा कि DTC के कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए ड्राइवरों और कंडक्टरों की सैलरी बढ़ाई जाएगी. साथ ही इनको अपने घरों के नजदीक ही ड्यूटी दी जाएगी.
नई दिल्ली. दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना ने कहा कि डीटीसी के कॉन्ट्रैक्ट वाले ड्राइवरों और कंडक्टरों की सभी मांगों के मान लिया जाएगा. उनकी तनख्वाह को बढ़ाने के साथ ही इन सभी की ड्यूटी उनके घरों के पास मौजूद डिपो में लगाई जाएगी. एक प्रेस कांफ्रेंस में सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली में DTC बसें दिल्ली की लाइफलाइन हैं. दिल्ली की जो अर्थव्यवस्था है, उसमें DTC बसें बहुत बड़ी भूमिका निभाती हैं. DTC बसों से बच्चे स्कूल जाते है और लोग आफिस जाते हैं. डीटीसी बसों से कई हजार लोग रोजाना सफर करते हैं. उन्होंने बताया कि DTC में 4500 कॉन्ट्रैक्ट वाले ड्राइवर और 17850 कॉन्ट्रैक्ट वाले कन्डक्टर हैं.
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि कुछ दिन पहले ये सब हड़ताल पर गए थे. सबसे पहले तो उनका धन्यवाद जिन्होंने हमारी बात करने के बाद अपनी हड़ताल खत्म की. अब उनकी मांगों को हमने मान लिया है. सबसे पहली मांग सरोजिनी नगर पिंक डिपो में जो महिलाएं काम करती थीं, उन्हें उनके पहले वाले डिपो पर ही भेज दिया जाएगा. आतिशी ने कहा कि दूसरा सभी कंडक्टर और ड्राइवरों की मांग थी कि उनकी ड्यूटी उनके घर से काफी दूर लगाई जाती है.
ड्यूटी के लिए बनेगी वेबसाइट
सीएम आतिशी ने कहा कि अब हम एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाएंगे. जिसमे कॉन्ट्रैक्ट वाले ड्राइवर और कन्डक्टर आवेदन करेंगे. उसमें वो अपने घर का पता लिखेंगे और उसके हिसाब से उन्हें उनके घर के पास वाले डिपो में जगह दी जाएगी. जो डीटीसी ड्राइवर प्रोमोट हो रहे हैं, उनकी जगह पर कॉन्ट्रैक्ट वाले ड्राइवर को नौकरी दी जाएगी. सभी कॉन्ट्रैक्ट वाले ड्राइवरों को इलेक्ट्रिक बस चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी.
ट्रंप के डर और भारत के भय से घुटनों पर आया चीन, ‘ढीली’ पड़ गई नीति, गिरती इकॉनमी को संभालने में जुटा
कॉन्ट्रैक्ट वाले ड्राइवरों को कन्डक्टरों का वेतन बढ़ेगा
दिल्ली की सीएम आतिशी ने बताया कि अभी कॉन्ट्रैक्ट वाले ड्राइवरों को कन्डक्टरों को 843 रुपये रोजाना और 21918 रुपये वेतन अभी मिलता है. हमने एक प्रस्ताव आज भेजा है जिसमे कॉन्ट्रैक्ट वाले ड्राइवर और कन्डक्टर की सैलरी को बढ़ाया जाएगा. जल्दी ही ये प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जाएगा. कॉन्ट्रैक्ट वाले कन्डक्टर की सैलरी जल्दी ही 29250 हो जाएगी. जबकि कॉन्ट्रैक्ट वाले ड्राइवर की सैलेरी जल्द ही 32918 रुपये महीने होगी. इससे दिल्ली सरकार पर 222 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
Tags: Atishi marlena, Delhi, Delhi newsFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 15:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed