किसानों का सब्र टूटा! 10 महीने के इंतजार के बाद आज दिल्ली कूच करेंगे अन्नदाता
किसानों का सब्र टूटा! 10 महीने के इंतजार के बाद आज दिल्ली कूच करेंगे अन्नदाता
Farmers Protest News: किसानों ने पहले ही 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया था, इसके बाद पुलिस प्रशासन ने शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है. पुलिस ने शंभू बॉर्डर और आसपास के इलाकों में बैरिकेड लगा दिए हैं.
नई दिल्ली. पंजाब के शंभू बॉर्डर पर पिछले दस महीने से डेरा डाले बैठे किसान संगठन ‘दिल्ली कूच’ करने के लिए तैयार हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि 101 किसानों का एक जत्था शुक्रवार दोपहर एक बजे शंभू बॉर्डर विरोध स्थल से दिल्ली के लिए कूच शुरू करेगा.
पंधेर ने शंभू बॉर्डर पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, “जत्था दिल्ली की ओर मार्च करेगा. सरकार क्या करेगी, यह उसे सोचना है. हम दोपहर एक बजे शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे.” उन्होंने कहा कि अगर अब भी सरकार उन्हें मार्च निकालने से रोकती है तो यह उनके लिए ‘नैतिक जीत’ होगी.
किसान 13 फरवरी से पंजाब एवं हरियाणा के बीच शंभू तथा खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. इससे पहले सुरक्षाबलों ने किसानों के दिल्ली मार्च को रोक दिया था. 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर झड़प के दौरान पंजाब के किसान शुभकरण सिंह की तब मौत हो गई थी जब प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश की थी.
क्या हैं किसानों की मांगें
किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अलावा, किसान कृषि कर्ज माफी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी न करने, पुलिस मामलों की वापसी और 2021 लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए ‘न्याय’ की मांग कर रहे हैं. भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 की बहाली और 2020-21 में पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देना भी उनकी दो मांगें हैं.
अंबाला पुलिस का हाई अलर्ट, धारा 163 लागू
हरियाणा में अंबाला पुलिस ने किसानों की दिल्ली कूच की योजना के बाद हाई अलर्ट जारी किया और सुरक्षा का आकलन करने के लिए अंबाला जिला पुलिस प्रमुख सहित वरिष्ठ अधिकारियों को सीमा पर भेजा. हरियाणा की सीमा पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. अंबाला प्रशासन ने बुधवार को किसानों से कूच के निर्णय पर फिर से विचार करने और दिल्ली पुलिस से अनुमति मिलने के बाद ही कोई कदम उठाने या कूच करने के लिए कहा था. स्थानीय प्रशासन ने पहले ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी है, जिससे जिले में पांच या इससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और शंभू बॉर्डर के पास विरोध स्थल पर नोटिस जारी किए गए हैं.
Tags: Farmers Delhi March, Farmers Protest, Kisan AndolanFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 02:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed