प्रमोशन तो सबको चाहिएमहाराष्ट्र चुनाव के बीच क्या संकेत दे रहे अजित पवार
प्रमोशन तो सबको चाहिएमहाराष्ट्र चुनाव के बीच क्या संकेत दे रहे अजित पवार
महाराष्ट्र चुनाव के बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने सीएम फेस को लेकर एक बार फिर दावा ठोका है. लेकिन इस बार उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं हैं, जो शायद बीजेपी को पसंद न आए.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में रोज नए रंग देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इस बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने जो कुछ कहा, उसे लेकर चर्चा शुरू हो गई कि क्या अजित पवार सीएम की कुर्सी पर दावेदारी ठोक रहे हैं? न्यूज18 इंडिया से बातचीत में उन्होंने शरद पवार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले बीजेपी नेता सदाभाऊ खोत को कड़ी फटकार लगाई. लेकिन जब सीएम फेस को लेकर उनसे पूछा गया, तो साफ कह दिया कि प्रमोशन तो सबको चाहिए.
अजित पवार से जब पूछा गया कि क्या आप महायुति में ही मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश रखते हैं? इस पर उन्होंने कहा- ‘एक क्लर्क तक चाहता है कि उसका प्रमोशन हो, तो फिर हम क्यों नहीं चाहेंगे. आगे देखा जाएगा कि क्या होता है.’ अजित पवार इससे पहले भी सीएम फेस पर दावेदारी की बात कह चुके हैं. एक बार तो उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के सामने खुलेआम यही बात कह डाली थी. हालांकि, तब सबने इसे मजाक में लिया था.
बयान के मायने समझिए
मगर चुनाव से चंद दिन पहले उनका ये कहना, बहुत कुछ बयां करता है. वो भी तब जब एक दिन पहले ही अजित पवार ने शरद पवार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले बीजेपी नेता को कड़ी फटकार लगाई थी. खुद फोन भी किया और देवेंद्र फडणवीस से शिकायत तक की. साफ कहा कि शरद पवार के खिलाफ ऐसी बयानबाजी बर्दाश्त नहीं. इतना ही नहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे बंटोगे तो कटोगे को लेकर भी वे काफी सख्त नजर आए. साफ कहा कि महाराष्ट्र शिवाजी महाराज की धरती है, यहां ये सब नहीं चलेगा.
महायुति में सीएम फेस का झगड़ा
चुनाव से पहले कोई विवाद न हो, इसलिए बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद एकनाथ शिंदे की लीडरशिप में चुनाव में जाने का फैसला किया. लेकिन चुनाव के बाद सीएम कौन होगा, इस पर न तो एकनाथ शिंदे और न ही देवेंद्र फडणवीस ने खुलकर कोई बात कही है. फडणवीस ने ये जरूर कहा है कि अभी हम शिंदे के नेतृत्व में चुनाव में जा रहे हैं. चुनाव के बाद क्या स्थिति होगी, यह हमारे नेता मिल बैठकर तय कर लेंगे. यानी इस बयान से साफ है कि चुनाव के बाद सीटों का गणित देखकर आखिरी फैसला लिया जाएगा.
Tags: Ajit Pawar, Cm yogi latest news, Devendra Fadnavis, Maharashtra election 2024FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 14:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed