पधारो म्हारे देश पर ध्यान सेजयपुर में होटल्स में कमरा मिलना होगा मुश्किल!
पधारो म्हारे देश पर ध्यान सेजयपुर में होटल्स में कमरा मिलना होगा मुश्किल!
Rajasthan Tourism : राजस्थान में दिसंबर के महीने में टूरिज्म पीक पर होता है. लेकिन इस बार दिसंबर के महीने में जयपुर घूमने आने वाले देसी विदेश पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह है राइजिंग राजस्थान का इवेंट. इसके चलते पर्यटकों को होटल्स में कमरा मिलने में मुश्किल हो सकती है.
महिमा जैन.
जयपुर. राजस्थान देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए हमेशा से पहली पसंद रहा है. यही कारण है कि साल 2023-24 में राजस्थान में करीब 17 करोड़ पर्यटकों का फुटफॉल रहा. इस बार पर्यटन विभाग ने पर्यटकों की संख्या 20 करोड़ अनुमानित मानी है. दिसंबर के महीने में पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा रहती है. लेकिन दिसंबर में इस बार भजनलाल सरकार जयपुर में राइजिंग राजस्थान का आयोजन रहा है. बड़ी संख्या में देसी और विदेशी मेहमान जयपुर आएंगे. लिहाजा अधिकांश होटल्स के कमरे सरकार ने होल्ड पर रखवा लिए हैं. ऐसे में पर्यटकों को दिसंबर के महीने में होटल्स में कमरे मिलने में मुश्किलें हो सकती हैं.
राजस्थान सरकार दिसंबर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों में जुटी हुई है. 9 से 11 दिसंबर को होने वाले समिट में देश-विदेश के इन्वेस्टर्स शामिल होंगे. 9 से 11 दिसंबर से दो तीन दिन पहले और दो तीन दिन बाद तक जयपुर में समिट को लेकर काफी देसी और विदेशी मेहमान रहने वाले हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश में पयर्टन प्रभावित हो सकता है.
दिसंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में पर्यटकों की मुश्किलें बढेंगी
राजधानी जयपुर में करीब 1317 होटल्स हैं. इनमें करीब 30 हजार कमरे हैं. इनमें पांच सितारा होटल सिर्फ 15 हैं. वहीं चार से तीन सितारा होटल्स की संख्या 70 के आसपास है. बताया जा रहा है कि राजस्थान सरकार ने इस इवेंट को लेकर अभी से ही ज्यादातर होटल्स के कमरे हॉल्ड करा लिए हैं. ऐसे में दिसंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में पर्यटकों की मुश्किलें बढेंगी.
राजधनी में कुल 1317 होटल में 30312 कमरें हैं
राजस्थान में पांच सितारा होटलों में करीब 1500 से 1800 कमरे हैं. वहीं 4 से 3 सितारा होटलो में करीब 4000 हजार कमरे हैं. बजट होटल्स कमरों की संख्या करीब 900 के आसपास है. पेइंग गेस्ट हाउस करीब 250 कमरे हैं. कुल मिलाकर राजधानी में 30312 होटल रूम्स में 60 हजार बेड्स की कैपेसिटी है. होटल इंडस्ट्री का मानना करीब 50 लाख से ज्यादा टूरिस्ट दिसंबर माह में जयपुर आएंगे. दिसंबर माह टूरिज्म का पीक महीना होता है. यहां टूरिस्ट फुटफॉल ज्यादा होने से होटल में कमरे मिलना न केवल मुश्किल होगा बल्कि उनकी कीमतें भी बढ़ सकती है. दिसंबर माह में वेडिंग सीजन भी है. इसके चलते 5 सितारा होटल्स महीनों पहले बुक हो चुके हैं.
दिसंबर का महीना वेडिंग सीजन का होता है
राजस्थान होटल फेडरेशन अध्यक्ष हुसैन खान के मुताबिक ऐसा नहीं है कि सिर्फ ट्यूरिस्ट ही प्रभावित होंगे. दिसंबर के महीने में जयपुर में कई और भी इवेंट होते हैं. दिसंबर का महीना वेडिंग सीजन का होता है. इसके लिए पांच से तीन सितारा होटल्स की बुंकिंग होती है. इसके साथ ही कई कॉन्सर्ट और कॉन्फ्रेंस भी आयोजित होते हैं. वहीं क्रिसमस और न्यू इयर के इवेंट भी काफी होते हैं. इस कारण से पूरे दिसंबर माह में जयपुर में काफी हलचल रहने वाली है.
मार्च के महीने में आइफा अवॉर्ड आयोजित किया जाएगा
दिसंबर के बाद अगले साल मार्च के महीने में जयपुर में राज्य सरकार की ओर से आइफा अवॉर्ड आयोजित किया जाएगा. इस अवॉर्ड समारोह में भी 700 से 800 सेलिब्रिटीज की जयपुर आने की संभावना है. हर सेलिब्रिटी के साथ दो से तीन क्रू मैम्बर आएंगे तो करीब 10 हजार ऑडिएंस के भी जयपुर आने की संभावना है. राजस्थान आने वाले ज्यादातर पर्यटक दिसंबर के लिए ही प्लानिंग करते हैं. ऐसे में होटल इंडस्ट्री के सामने चुनौतियां बढ़ेंगी.
Tags: Best tourist spot, Tourist DestinationsFIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 14:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed