कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई महाराष्ट्र की चिंता 24 घंटों में मिले 418 नए मरीज XXB संक्रमित पाए गए 18 लोग
कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई महाराष्ट्र की चिंता 24 घंटों में मिले 418 नए मरीज XXB संक्रमित पाए गए 18 लोग
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि राज्य में अक्टूबर महीने के पहले 15 दिनों में ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट XBB के कम से कम 18 मामले सामने आए हैं. इनमें से 13 मामले पुणे से, दो-दो मामले नागपुर और ठाणे से तथा एक मामला अकोला जिले से सामने आया. इन मामलों के अलावा पुणे में BQ.1 और BA.2.3.20 सब वेरिएंट का एक-एक केस भी दर्ज किया गया है. ये मामले 24 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच आए.
हाइलाइट्समहाराष्ट्र में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 418 नए मामले सामने आए हैं.यहां अक्टूबर के शुरुआती 15 दिनों में ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट XBB के 18 मरीज मिले.इनके अलावा पुणे में BQ.1 और BA.2.3.20 सब वेरिएंट का एक-एक केस भी दर्ज किया गया है.
मुंबई. महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 418 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस वायरस से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान 515 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक भी हुए. हालांकि इन आंकड़ों में चिंतित करने वाली बात ओमिक्रॉन के नए सबवेरिएंट को लेकर है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि यहां अक्टूबर महीने के पहले 15 दिनों में ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट XBB के कम से कम 18 मामले सामने आए हैं.
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से 13 मामले पुणे से, दो-दो मामले नागपुर और ठाणे से तथा एक मामला अकोला जिले से सामने आया. उन्होंने कहा, ‘INSACOG लैब की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में अक्टूबर के पहले पखवाड़े में एक्सबीबी स्वरूप के 18 मामले दर्ज किए गए हैं.’
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, जानें क्या है इसके लक्षण और कैसे करें बचाव
इन मामलों के अलावा पुणे में BQ.1 और BA.2.3.20 सब वेरिएंट का एक-एक केस भी दर्ज किया गया है. ये मामले 24 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच आए.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, सभी मामलों में हल्के लक्षण देखे गए. इन 20 मामलों (XBB के 18 और BQ.1 और BA.2.3.20 का एक-एक मामला) में से 15 मामलों में मरीजों ने कोविड-19 वैक्सीन की खुराक ली है, जबकि बाकी के पांच मामलों की जानकारी अभी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- दुनिया भर में मिल रहा कोरोना वायरस का नया-नया वेरिएंट, जानें आखिर कहां होगा इसका अंत
पुणे में आया BQ.1 वेरिएंट के मामले में मरीज ने अमेरिका की यात्रा की थी. रिपोर्ट के अनुसार, ‘जेनेटिक म्यूटेशन वायरस के प्राकृतिक जीवन चक्र का हिस्सा हैं और इसे लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है बल्कि कोविड की रोकथाम के लिए उचित एहतियात बरतनी चाहिए.’ (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Corona in Maharashtra, Coronavirus Case, Covid-19 Case, Omicron New CaseFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 21:00 IST