दिवाली पर पेट्रोल डीजल और CNG गाड़ियों की तुलना में महज 5 फीसदी खर्च पर करें सस्ती ई-वाहन की सवारी
दिवाली पर पेट्रोल डीजल और CNG गाड़ियों की तुलना में महज 5 फीसदी खर्च पर करें सस्ती ई-वाहन की सवारी
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), मुंबई (Mumbai), चेन्नई और बेंगलुरु (Chennai and Bengaluru) जैसे शहरों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है. इस वजह से इन शहरों में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की चार्जिंग (Charging Stations) के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जा रहे हैं.
नई दिल्ली. देश में इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicles) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), मुंबई (Mumbai), चेन्नई और बेंगलुरु (Chennai and Bengaluru) जैसे शहरों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है. इस वजह से इन शहरों में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की चार्जिंग (Charging Stations) के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को दिल्ली की 11 जगहों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग स्टेशनों (EV Charging Stations) का उद्घाटन किया. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि साल 2020 में जब इलेक्ट्रिकल्स व्हीकल्स (EV Policy) आई थी तब 2024 तक 25 फीसदी इलेक्ट्रिक व्हीकल का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन दिल्ली ने दो साल में ही 10 फीसदी इलेक्ट्रिक गाड़ियों का लक्ष्य हासिल कर लिया है.
केजरीवाल सरकार के तर्ज पर अब दिल्ली नगर निगम ने भी दो वर्ग किलो मीटर पर एक ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है. एमसीडी भी अगले कुछ वर्षों में दिल्ली में 432 चार्जिंग स्टेशन लगाने का फैसला किया है. दिल्ली में एमसीडी के फिलहाल 91 चार्जिंग स्टेशन चालू हो गए हैं. 92 चार्जिंग स्टेशन दिसंबर में काम करने लगेंगे. इसके लिए एमसीडी ने तकरीबन 12 कंपनियों से करार किया है.
दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चार्जिंग का यह सर्वाधिक किफायती मॉडल है.
ई-वाहन गाड़ियां मेट्रो शहरों में पकड़ी रफ्तार
केजरीवाल ने आगे कहा है कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चार्जिंग का यह सर्वाधिक किफायती मॉडल है. साथ ही प्रति यूनिट तीन रुपये की दर से वाहनों के लिए चार्जिंग की सुविधा मिल रही है, जो दुनिया में कहीं नहीं है. दिल्ली में सीएनजी, पेट्रोल और डीजल वाहनों की तुलना में महज आप चार से पांच फीसदी खर्च पर ही इलेक्ट्रिक वाहन से सफर कर सकते हैं. पेट्रोल औऱ डीजल की 7 रुपये खर्च की तुलना में आप इलेक्ट्रिक गाड़ियों से महज 33 पैसे में ही प्रति किलोमीटर सफर कर सकते हैं.’
दिल्ली सरकार दे रही है सब्सिडी
बता दें कि दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए अब 73 चार्जिंग प्वाइंट और 12 स्वैपिंग केंद्र खोले हैं. वहीं, दिल्ली में वर्तमान में कुल 2900 चार्जिंग प्वाइंट्स और 250 स्वैपिंग स्टेशन हैं. दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पॉलिसी आने के बाद दो साल में ही 70 हजार ई-वाहन खरीदे गए हैं. दिल्ली में इस समय डीटीसी में शामिल नई बसों में 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें हैं. दिसंबर 2022 तक 1500 और ई-बसें दल्ली की सड़कों पर उतरने की उम्मीद है.
दिल्ली में इस समय डीटीसी में शामिल नई बसों में 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें हैं. (File Photo)
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर समेत UP और बिहार में भी बढ़ रहा है डेंगू का खतरा, जानें कब मिलेगा इससे छुटकारा?
दिल्ली सरकार ने इंद्रप्रस्थ, सुभाष नगर, वसंत विहार मेट्रो स्टेशन, कैर डिपो, द्वारका मोर मेट्रो स्टेशन पार्किंग, शादीपुर डिपो, सरिता विहार, मोहन एस्टेट, ओखला, हौजखास मेट्रो पार्किंग, हरकेश नगर स्टार मॉल के पास पार्किंग में चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi news updates, Diwali offer, Electric Bus, Electric Vehicles, EV chargingFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 20:50 IST