नववर्ष पर दो विग्रहों वाले महावीर मंदिर पटना के तीनों शिखर दिखेंगे खास
नववर्ष पर दो विग्रहों वाले महावीर मंदिर पटना के तीनों शिखर दिखेंगे खास
Happy New Year 2025: अंग्रेजी नये साल के स्वागत की तैयारियां राजधानी पटना में भी हो रही हैं. इस अवसर पर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर भी नववर्ष की तैयारी के लिए पूरी तरह से तैयार है.20 हजार किलो नैवेद्यम बनाने की तैयारी के साथ ही सुरक्षा इंतजाम भी पुख्ता किये जा रहे हैं.
हाइलाइट्स नववर्ष 2025 के आगमन लिए पटना के महावीर मंदिर की विशेष तैयारी. 20 हजार किलो नैवेद्यम लड्डू होंगे तैयार तो अयोध्या से आएंगे 6 पुजारी.
पटना/धर्मेंद्र कुमार. नव वर्ष के पहले दिन महावीर मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ एक जनवरी की अहले सुबह से लेकर देर रात तक जुटती है और भक्त भगवान के दर्शन के लिए मौजूद रहते हैं. श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजन के लिए महावीर मंदिर ने पहले से ही तैयारी कर रहा है. 20 हजार किलो नैवेद्यम प्रसाद बनाने की तैयारी हो रही है जो कि भक्त प्रसाद के रूप में चढ़ाएंगे. यही नहीं भक्तों की भीड़ को देखते हुए अयोध्या से 6 पुजारी आ रहे हैं जो नैवेद्यम चढ़ाने में भक्तों की मदद करेंगे. 31 दिसंबर की सुबह से ही तिरुपति के दक्ष कारीगरों की टीम नैवेद्यम तैयार करने में जुट जाएगी. भारत सरकार का भोग सर्टिफिकेट प्राप्त नैवेद्यम को तिरुपति के 70 से अधिक कारीगर मिलकर बनाएंगे.
महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि नये साल के आगमन पर भक्तों के बड़ी संख्या में महावीर मंदिर आने की परंपरा रही है. इसको देखते हुए मंदिर प्रबंधन की ओर से आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं. भक्तों के प्रसाद चढ़ाने के लिए अयोध्या से 6 पुजारी विशेष रूप से आ रहे हैं. भीड़ को देखते हुए महावीर मंदिर के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे.
इसके अलावा जिला पुलिस-प्रशासन से 120 पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की गयी है. 1 जनवरी को सुबह से ही पुलिस के जवानों और पदाधिकारियों की तैनाती महावीर मंदिर में हो जाएगी. भीड़ प्रबंधन और विधि-व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी भी रहेंगे. इसके अतिरिक्त महावीर मंदिर की ओर से 100 निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे. सीसीटीवी कैमरों से सतत् निगरानी रखी जाएगी.
सुबह 5 बजे से भक्तों के लिए महावीर मंदिर का प्रवेश द्वार खुल जाएगा. महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पंक्तियां होंगीं. सुबह 5 बजे जागरण आरती के साथ ही भक्तों के लिए हनुमान जी के दो विग्रहों और राम दरबार वाले मुख्य गर्भगृह का पट खुल जाएगा. नये साल के स्वागत के लिए महावीर मंदिर के तीनों शिखरों को आकर्षक रोशनी से सजाया जा रहा है. महावीर मंदिर में आनेवाले भक्तों को कोई कठिनाई न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.
Tags: Bihar latest news, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 07:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed