शंकरन नरेन की चेतावनी! बाजार का सारा जोखिम अब सिर्फ निवेशकों पर
Shankaran Naren Investment Tips : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के मुख्य निवेश अधिकारी एस नरेन ने निवेशकों को चेतावनी दी है कि आज बाजार में बहुत संभलकर पैसे लगाने होंगे. बाजार अब नए चरण में प्रवेश कर चुका है, जहां सारा जोखिम निवेशकों पर आ गया है.