रोहिंग्याओं पर CJI ने क्या कहा पूर्व जजों- वकीलों की भावनाएं आहत लिखा पत्र
रोहिंग्याओं पर CJI ने क्या कहा पूर्व जजों- वकीलों की भावनाएं आहत लिखा पत्र
CJI Suryakant: रोहिंग्या शरणार्थियों पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच की टिप्पणियों से आहत होकर पूर्व न्यायाधीशों और वकीलों ने CJI को खुला पत्र लिखा है. पत्र में बेंच के कथित बयानों पर गहरी चिंता जताई गई है, जिसमें रोहिंग्याओं को कथित तौर पर घुसपैठियों के बराबर बताया गया और उनके मानवीय अधिकारों पर सवाल उठाया गया था. हस्ताक्षरकर्ताओं ने इन टिप्पणियों को संवैधानिक मूल्यों और न्यायपालिका की नैतिक अथॉरिटी के विपरीत बताया है.