दिल्ली की खूनी नहर होगी साफ छठ पूजा के लिए बनेंगे घाट तस्वीरों में देखें तब कैसी दिखेगी मुनक नहर
दिल्ली की खूनी नहर होगी साफ छठ पूजा के लिए बनेंगे घाट तस्वीरों में देखें तब कैसी दिखेगी मुनक नहर
आए दिन बहती लाशों के चलते खूनी नहर के नाम से बदनाम मुनक नहर का कायाकल्प होने जा रहा है. हरियाणा के करनाल से निकलकर दिल्ली के हैदरपुर वॉटर प्लांट तक पहुंचने वाली 102 किलोमीटर लंबी इस नदी के लिए परियोजनाओं का शिलान्यास दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कर दिया है. नहर को साफ करने से लेकर सुधारने, सुंदर बनाने से लेकर यहां छठ पूजा के लिए घाट बनाने की योजना बनाई गई है. दिल्ली को पानी देने वाली यह लाइफलाइन सुधरने के बाद आने वाले कुछ समय में कैसी दिखेगी, इसकी एक झलक आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं....